सेल कर्मियों के वेज रिवीजन के मुद्दे पर सेल प्रबंधन के अड़ियल रवैया के खिलाफ ट्रेड यूनियनों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 6:00 बजे से माइंस में काम बंद हड़ताल शुरू हो गई है।प्रथम पाली में शत प्रतिशत कर्मचारी काम पर नहीं गए और खदान का उत्पादन पूरी तरह ठप्प रहा। आज सुबह 5:00 बजे से ही ट्रेड यूनियन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खदान के तमाम प्रवेश द्वारों पर तगड़ी मोर्चाबंदी की एवं खदान के गेट में ही एकत्र होकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच संयुक्त खदान मजदूर संघ के नेता कमलजीत सिंह मान ने कहा की माइंस के प्रथम पाली में हड़ताल शत-प्रतिशत सफल रही है। सीटू अध्यक्ष प्रकाश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि यदि प्रबंधन एक दिन की हड़ताल से हमारी मांगों पर विचार करने के लिए तैयार नहीं होगा, तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जा सकती है। इंटक अध्यक्ष तिलक मानकर ने कहा कि खदानों में संघर्ष के प्रति हमेशा ही जुझारूपन रहा है इसलिए खदान कर्मी सेल के इस हड़ताल को सफल करने में अपना पूरा योगदान देंगे और अपनी मांगों को हासिल करेंगे । बीएमएस नेता एमपी सिंह ने कहा कि यह हड़ताल केवल प्रथम पाली में नहीं बल्कि द्वितीय और रात्रि पाली में भी पूरी तरह सफल रहेगी और हमें आशा है कि प्रबंधन को हमारी मांगों को मानना पड़ेगा । छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष गणेश राम चौधरी ने कहा कि माइंस में संघर्ष के इतिहास को दोहराते हुए आज हम शत प्रतिशत हड़ताल सफल करेंगे जिससे नियमित एवं ठेका कर्मियों की मांगों को जल्द से जल्द हासिल किया जा सके।
आज सुबह से ही खदान के तमाम गेटों के साथ-साथ माइंस आफिस के सामने श्रमिकों का जमावड़ा लगा हुआ है । जगह-जगह लोग समूह में नारेबाजी करते हुए नजर आए। श्रमिकों का आक्रोश बहुत ही अधिक है, और पूरी तरह यह आसार है कि अगर प्रबंधन जल्द से जल्द अच्छा वेज रिवीजन नहीं करता, तो सेल में आगे इससे भी बड़ी हड़ताल हो सकती है। जिससे प्रबंधन को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है ।