संकुल केंद्र बिटाल के शालाओ में पढ़ाई तुंहर मोहल्ला अंतर्गत शासकीय शालाओ के विद्यर्थियों को अध्यापन कार्य ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ऑफ़लाइन कक्षाओं का शुरुआत

0
1257

दल्लीराजहरा:कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लम्बे समय से विद्यालय बन्द , के आदेशानुसार सामाजिक दूरी बनाते हुए, मास्क लगाकर, समय -समय पर सेनिटाईजर का उपयोग व साबुन से हाथों को साफ़ रखते हुए बच्चों को पढ़ाई से जोड़कर रखने की योजना है ,ताकि बच्चे पढ़ाई से जुड़े रहें. “पढ़ाई तुहर मोहल्ला ” योजना के तहत बुधवार को संकुल केंद्र बिटाल के अंतर्गत   शासकीय प्राथमिक शाला कोंडे कसा के बच्चों को ग्राम कोंडेकसा में बैठाकर पढ़ाया गया. गणित एवम हिंदी विषय का अध्यापन कराया गया गया, बच्चों को अगले दिवस के लिए गृहकार्य प्रदान कर घर में भी पढ़ाई करते रहने प्रेरित किया गया।

संकुल केंद्र बिटाल के शालाओ में पढ़ाई तुंहर मोहल्ला अंतर्गत शासकीय शालाओ के विद्यर्थियों को  अध्यापन कार्य ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही साथ ऑफ़लाइन कक्षाओं कभी उपयोग किया जा रहा है इसके अंतर्गत लाउडस्पीकर तथा पढ़ाई हमर मोहल्ला  आदि तरीको का प्रयोग भी किया जा रहा है ।लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्राम बिटाल के माध्यमिक शाला के बच्चों को शिक्षक  बसेंन  एवम सेवता  ने पढ़ाया जिसमे बच्चे अपने घर से पढ़ाई करते रहे और शिक्षक चौक में माइक से उन्हें अध्ययन कराया गया।इसी प्रकार ग्राम धोबेदण्ड में  सामुदायिक भवन में सोशल डेस्टिसिंग से बच्चों को दूर दूर बिठाकर प्राथमिक शाला के 3री एवम 4थी के 24 बच्चों को  बुधराम चन्द्राकर एवम  मीना रामटेके द्वारा पढाई कराई गई ।माध्यमिक शाला धोबेदण्ड में सुधासाहू एवम  समिता मरकाम द्वारा कक्षा 7वी एवम8वी के बच्चों को विज्ञान एवम हिंदी विषयों की पढ़ाई कराई गई  संकुल समंवयक सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि शेष शालाओ में भी इसी प्रकार  से पढ़ाई तुहर दुवार अन्तर्गत कोरोना काल मे बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।