पीजी कॉलेज में नही है लॉ विभाग का बिल्डिंग,प्रशासन को किये वादे अभाविप ने करवाया याद

0
61

ई लाइब्रेरी, वाईकल स्टैंड बनाने का किया था जिला प्रशासन ने वादा

जगदलपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और पीजी कॉलेज जगदलपुर के लिये पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा किये गए वादों को याद कराया ।

अभाविप नगर मंत्र यश ध्रुव ने बताया कि स्थानीय पीजी कॉलेज जगदलपुर के संजय गांधी उद्यान को उजाड़ कर प्रशासन ने आडिटोरियम के लिये जगह दिया था जिसका आभाविप के नेतृत्व में कॉलेज विधार्थियों ने विरोध किया था तब तत्कालीन कलेक्टर व अधिकारियों ने कॉलेज में छात्रों से कहा था कि कॉलेज के लिये राशि आवंटित करके वाईकल स्टैंड ,ई – लायब्रेरी,और ला डिपार्टमेंट के लिये बिल्डिंग बनाने का वादा किया गया था लेकिन 3 साल बीतने के बावजूद आज तक 1 भी वादा पूरा नही किया गया है कार्यकर्ताओं ने कहा की कॉलेज की जमीन दिनों दिन छोटी हो रही है कालेज में खेल मैदान और भविष्य में अन्य विभाग के लिये अब जगह नही है अभाविप कार्यकर्ताओं ने कॉलेज हित में आवश्यक मांगों को पुरा करने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा कार्यवाही नही होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान अर्पित मिश्रा, कमलेश दीवान,वरुण साहनी,यश ध्रुव,सोनू कश्यप,नीलू मोर्य,कार्तिक जैन उपस्थित रहे।