प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपनी सादगी से जीता बस्तर का दिल… विकास की जागी नई उम्मीद…

0
469

जगदलपुर… अपने लोगों के बीच दादी नाम से मशहूर मंत्री कवासी लखमा ने एक बार फिर अपनी जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह के साथ साथ अपनी सादगी से बस्तर का दिल जीता है यह तो सभी लोगों को पता है कि प्रभारी मंत्री कवासी लखमा 5 बार के विधायक रह चुके हैं और आबकारी मंत्री उद्योग मंत्री और भी अनेकों पद से कांग्रेस ने नवाजा है क्योंकि बस्तर के माटी पुत्र होने के कारण लखमा अपने आप में सहज और सरल स्वभाव के कारण जनप्रिय और लोकप्रिय हैं जमीन से जुड़े होने के कारण अपनी पारंपरिक वेशभूषा और बस्तर की संस्कृति संस्कार को समेटे हुए एक आम नागरिक की तरह शहर के ऊर्जावान युवा हेमंत ध्रुव (छोटू) व अन्य साथियों के साथ चहल कदमी कर निकल जाना यही सादगी तो लखमा दादी को आम जनता के साथ करीब से जुड़ाव और प्रेम को प्रदर्शित करता है |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

आज तक ऐसा नहीं हुआ कोई मंत्री किसी के कहने पर यूं ही रात्रि भ्रमण के लिए निकल जाए बात बीती गत रात्रि की है जब हेमंत ध्रुव ने मंत्री जी से पैदल चहल कदमी करने की इच्छा व्यक्त की तो मंत्री जी ने भी नि:संकोच सहमति देते हुए सर्किट हाउस से लालबाग तक पैदल चलकर शहर के युवा वर्ग को शांति और सद्भाव के साथ साथ मोहब्बत का संदेश दिया हेमंत ध्रुव ने बताया कि यह मेरे लिए किस्मत की बात थी और अविस्मरणीय पल था जिसमें युवा साथी कमलेश पाठक खुर्शीद खान वरिष्ठ कांग्रेसी ओमकार जायसवाल के साथ रात्रि भ्रमण करते हुए मंत्री जी सर्किट हाउस पहुंचे जिसमें समस्त युवा समूह कौमी एकता संघ एकता ग्रुप एवं स्वयं हेमंत ध्रुव ने प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा दादी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है ज्ञात हो कि हेमंत ध्रुव क्षेत्र के लोगों की विशेषकर गरीब और मजदूर वर्ग की सेवा के साथ हमेशा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अक्सर नजर आते हैं मंत्री कवासी लखमा के खास समर्थक व बेहद करीबी माने जाते हैं यही कारण है कि शहर के सभी युवा वर्ग स्वागत समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg