बस्तर कलेक्टर ने दिया पौधरोपण के लिए डीएमएफटी का फंड… आसना सरपंच और सचिव ने उड़ाई मौज…

0
615

जगदलपुर… जगदलपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत आसना विगत एक माह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों के भ्रष्टाचार के चलते यह पंचायत लगातार चर्चा में है ताजा मामला पौधरोपण से जुड़ा हुआ है जिसमें ग्राम पंचायत ने वर्ष 2020-21 में काफी जोर-शोर से पौधरोपण का कार्य किया था जिसमें कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत आसना के द्वारा आसना के तामाकोनी क्षेत्र में सागौन प्लॉट से लगे इंद्रावती नदी के किनारे पौधरोपण का कार्य किया गया था इसके अलावा नदी किनारे के अन्य क्षेत्रों में भी पौधरोपण कार्य ग्राम पंचायत आसना के माध्यम से पूर्ण बताया गया था |

इस पूरे पौधरोपण कार्य में कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत आसना ने नियम कायदों को ताक में रखते हुए खुलकर भ्रष्टाचार का खेल खेला है जहां कार्यस्थल का दौरा करने पर वर्तमान की स्थिति में एक भी पौधा जीवित नहीं बचा है |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

लाखों रुपए के इस पौधरोपण कार्य के लिए बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने डीएमएफटी फंड से ग्राम पंचायत को राशि उपलब्ध कराई थी इसके अलावा जिला प्रशासन की युवोदय टीम ने भी पौधरोपण के कार्य के लिए ग्राम पंचायत का सहयोग किया था लाखों रुपए के इस भ्रष्टाचार के खेल में जनपद पंचायत जगदलपुर की भूमिका भी संदिग्ध है इस पूरे मामले को लेकर कई बार जनपद पंचायत जगदलपुर के सीईओ यतींद्र पटेल को भी अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके आज तक इस भ्रष्टाचार के मामले में किसी भी प्रकार की जांच नहीं की गई है सीईओ पटेल ने कार्यवाही का आश्वासन तो दिया था मगर वह भी सिर्फ दिखावा साबित हुआ |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

सीईओ पटेल ग्राम पंचायत के सरपंच प्रवीर देहारी और पंचायत सचिव सीताराम यादव पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहे हैं ग्राम पंचायत ने जितने तामझाम के साथ पौधरोपण का कार्य करने का दावा किया सब जमीनी धरातल पर सिर्फ सफेद हाथी साबित हो रहा है ग्राम पंचायत द्वारा आनन-फानन में किए गए पौधरोपण कार्य में नवजात पौधों को जबरदस्ती लगवाया गया जो कुछ महीने गुजरने के बाद ही देखरेख के अभाव में सारे पौधे मर गए इसके अलावा पंचायत द्वारा बनाए गए ट्री गार्ड भी घटिया स्तर के हैं इस पूरे कार्य के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से भी ग्राम पंचायत को राशि उपलब्ध कराई गई थी जिसमें ग्राम पंचायत में मनमाने और फर्जी तरीके से मस्टरोल भरकर राशि का आहरण भी कर लिया है बावजूद इसके आज तक इस पूरे भ्रष्टाचार के खेल की जांच होना बाकी है ग्रामीणों ने बस्तर जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि इस पूरे भ्रष्टाचार के खेल की बारीकी से जांच कर और दोषियों पर कार्रवाई की जाए |