दल्लीराजहरा/डौण्डी,27 अगस्त जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला बालोद व सांसद प्रतिनिधि, विक्रम ध्रुवे प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार चुनाव पूर्व अपने चुनावी जन घोषणा में 2500 रूपये बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था जिस पर युवाओं ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी बना दिये आज कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता संभाले करीब साढ़े तीन वर्ष होने जा रहा है युवा बेरोजगारी भत्ता के लिए आंदोलन कर रहे हैं मुख्यमंत्री का निवास का घेराव कर रहे हैं वही सरकार के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे सार्वजनिक पत्रकारवार्ता में कह रहे की हमने जनघोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता का कोई उल्लेख व वादा ही नहीं किया है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री का इस प्रकार झूठ बोलना लाखों युवाओं के साथ खिलवाड़ व अपमान है। जिलाध्यक्ष ध्रुवे ने आगे कहा की आज प्रदेश के शहर एवं ग्रामों में जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं
केन्द्र की योजनाओं के तहत हो रही है जब प्रदेश सरकार ठीक तरह से इन योजनाओं को धरातल में क्रियान्वयन नहीं कर पाती है तब केन्द्र सरकार का रोना रोकर जनता को भ्रमित करने में लग जाती है। श्री ध्रुवे ने यह भी कहा की प्रदेश शासन अपने वाहवाही व वोट के लिए जनता युवाओं यहां तक शासकीय कर्मचारी अधिकारियों से चुनावी घोषणा कर देती है पर जब उसे पूरा करने का समय आता है तो सरकार के मंत्री प्रवक्ता कहा देते हैं की हमने तो इस संबंध में कोई जन घोषणा नहीं किये थे और अपने ही घोषणा को पूरी तरह भूल जाते हैं आज शासन के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक अनिश्चितकालिन हड़ताल पर बैठ गये हैं जिससे जनता के मूलभूत समस्याओं में परेशानी आ रही है लेकिन शासन इस मामले में कोई निर्णय नही ले रही है उन्होने यह भी कहा की प्रदेश शासन के साढ़े तीन साल के राज में गांव गरीब किसान युवा कर्मचारी अधिकारी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं ऐसे झूठे राज्य सरकार के मंत्रियों को आने वाले समय में राज्य के युवा कर्मचारी अधिकारी सहित जनता इनका सही जवाब देगी।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें