भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंन्सिल के दल्ली राजहरा शहर में मदन माइती को शहर अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की गई है l माननीय बृजेश पांडे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की अनुशंसा में जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन द्वारा दल्ली राजहरा के नेता मजदूर हितैषी को जिम्मेदारी दी और श्री मदन माइती की नियुक्ति आदेश जारी कर “भारतीय जनता ट्रेड यूनियन काउंसलिंग ” का नगर अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की है। भारतीय जनता मजदूर संघ परिषद राज्य समिति रजिस्ट्रेशन नंबर 4460288 एएएचएबी 4550 ए-भारत सरकार यूपीआर -53/20, यूएसटीयू अधिनियम 1926 एक अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन विंग और भाजपा की मान्यता प्राप्त, संगठित और असंगठित क्षेत्र के लिए सेवा है l
नगर अध्यक्ष बनने पर मदन माइती ने कहा की राजहरा माइंस का क्षेत्र है l यहां स्थानीय बेरोजगारों को पहली प्राथमिकता खदान में रोजगार दिलाना होगा l मैं क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने की मांग वर्षो से करते हुए आ रहा हूं l संगठन के तैयार होने से स्थानीय मजदुरो और बेरोजगारों का परेशानी दूर होगी। संगठन का बहुत जल्द BSP मे रजिस्टेशन कराया जायेगा l खदानों में मिलने वाले काम संगठन के युवाओं को मिले इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा l
भारती जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन ने कहा कि मदन माइती को जो जिम्मेदारी दी गई है , वह उसकी काबिलियत और जुझारूपन का इनाम है l हमें पूर्ण विश्वास है की वह अपने पद की गरिमा बनाते हुए दल्ली राजहरा के बेरोजगारों को हक और अधिकार दिलाने में पूर्णता कामयाब होंगे l
नियुक्त होने पर भाजपा के पदाधिकारीयो तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है l जिसमें अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश संयोजक सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला , राहुल शर्मा ,शेखर यादव , शंकर साहू ,सुरेंद्र बेहरा , सुख चैन सिंह, राजेश कांबले, अमित भास्कर ,सुजीत मेश्राम , पुरुषोत्तम निर्मलकर , मनोज कुमार सिंग ,विजय डड़र्सेना , वरुण ताम्रकार , श्रीजीत और संगठन के सभी पदाधिकारी ने बधाई दिए हैं l