दिनांक 02.05.2022 को डौण्डीलोहारा द्वारा अवैध शराब परिवहन करते हुये आरोपी को बालोद पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया । आरोपी द्वारा मदिरा धारण एवं विक्रय तथा परिवहन पर सतत् कार्यवाही करते हुये आरोपी चोवा सिंह पिता- भुनेश्वर, जाति -राजपूत, उम्र-30 वर्ष, साकिन-भरकापारा वार्ड क्र. 27 सिटी कोतवाली राजनांदगांव थाना – राजनांदगांव जिला-राजनांदगांव दूसरा आरोपी रितेश पिता-बसंत पाण्डेय, जाति-स्वीपर,उम्र-34 वर्ष,साकिन-वार्ड क्र.13 स्टेशन पारा सोलहखोली राजनांदगांव, थाना- चिखली, जिला-राजनांदगांव द्वारा अवैध रूप से शराब धारण एवं परिवहन की सूचना पर विधिवत रूप से कार्यवाही करते हुए 265 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 50 पाव विदेशी शराब गोवा स्पेशल व्हिस्की को कब्जे आबकारी विभाग द्वारा कब्जे में ले लिया गया तथा आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 59–क, परिवहन का गैरजमानती अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया गया है
उक्त कार्यवाही में सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी.त्रिपाठी सर,उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता एस.एल.पवार सर तथा कलेक्टर बालोद जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में एस. आर. भाण्डेकर आबकारी उपनिरीक्षक वृत्तभोजराम रत्नाकर आबकारी मुख्य आरक्षक, मिलाप मण्डावी, ताम्रध्वज ठाकुर, देवप्रसाद पटेल, दिगम्बर बुरा आबकारी आरक्षक एवं कुलदीप ठाकुर वाहन चालक का भूमिका रहा हैं|
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें