बहुप्रतीक्षित मांग खरखरा जलाशय का पानी नगरवासियों को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा एवं प्रतिनिधि मंडल ने की सीएम से मुलाकात

0
395

डौंडीलोहारा नगर के लिए महत्वपूर्ण खरखरा का पानी डौंडीलोहारा लाने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री के संरक्षण में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा व उपाध्यक्ष पार्षद साथी एवं प्रतिनिधि मंडल ने की सीएम से मुलाकात, आम नागरिकों के हित में रखी मांग |
अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू एवं प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से की मुलाकात, विद्या शर्मा उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण साथ में रहे उपस्थित, लोकेश्वरी गोपी साहू एवं उपाध्यक्ष पार्षद गण प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जी का आभार व्यक्त किए |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

नगर वासियों क्षेत्र वासियों का बहुप्रतीक्षित मांग खरखरा जलाशय या गोंदली जलाशय से डौंडीलोहारा नगर में एवं इस क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने ,चट्टान एवं घास भूमि को आबादी घोषित कर भूमिहीन परिवारों को एवं शासकीय चट्टान भूमि मे काबिज नागरिकों को राजीव आसरा योजना का पट्टा प्रदान करने, शिव घाट का पूर्ण रूप से सौंदर्यीकरण करने और नगर पंचायत कार्यालय में अधीक्षक कक्ष निर्माण की मांग माननीय कैबिनेट मंत्री और नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गण द्वारा मुख्यमंत्री जी से की गई |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

आज अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा और नगर पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से सौजन्य मुलाकात किए जिसमें लोकेश्वरी गोपी साहू ने मुख्यमंत्री जी से विनम्र आग्रह करते हुए मांग किए की डौंडीलोहारा नगरवासी किसान भाइयों आम नागरिकों एवं क्षेत्रवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष और प्रतिनिधि मंडल नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा मांग की गई की हमारे डौंडीलोहारा तहसील से 10 किलोमीटर में स्थित खरखरा जलाशय से डौंडीलोहारा नगर वासियों को पेय जल उपलब्ध कराने के लिए जल आवर्धन योजना से नगर को जोड़ने और सिंचाई व्यवस्था के लिए खरखारा जलाशय से पाइपलाइन विस्तारीकरण के माध्यम से किसान भाइयों को सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने, डौंडीलोहारा नगर के चट्टान एवं घास भूमि को आबादी घोषित कर चट्टान एवं घास भूमि में 30 वर्षों से काबिज नागरिकों को राजीव आश्रय योजना मोर मकान मोर जमीन के

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

तहत पट्टा प्रदान कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने और हमारे डौंडीलोहारा नगर के प्राचीन शिवालय शिव मंदिर स्थित नाला का संपूर्ण सौंदर्यीकरण कर महाशिवरात्रि में तीन दिवसीय मेला लगाने और डौंडीलोहारा नगर पंचायत कार्यालय मे अधिकारी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के सुविधा एवं ऑफिस का सुचारू संचालन सुचारु संचालन के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण की नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू और नगर पंचायत प्रतिनिधि मंडल विद्या शर्मा उपाध्यक्ष झुमुक लाल कोसमा सभापति शोभा राजपूत सभापति शोाहदरा देवांगन सभापति अशोक चनाप पार्षद नारायण सिन्हा पार्षद ममता शर्मा पार्षद पवन देवांगन युवा नेता और गोपी साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा उपस्थित रहे आगे लोकेश्वरी गोपी साहू ने डौंडीलोहारा नगर हित, जनहित लोक हित में सहानुभूति एम गंभीरतापूर्वक विचार कर मांग पूरी करने के लिए मंत्री जी एवं पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त रूप से निवेदन कर मांग पूरा करने का आग्रह किए और कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया का लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा एवं पूरे प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री जी काआभार व्यक्त की उन्होंने हमारी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा कर हमें अपनी मांग रखने का हमें अवसर प्रदान किए |