डौंडीलोहारा नगर के लिए महत्वपूर्ण खरखरा का पानी डौंडीलोहारा लाने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री के संरक्षण में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा व उपाध्यक्ष पार्षद साथी एवं प्रतिनिधि मंडल ने की सीएम से मुलाकात, आम नागरिकों के हित में रखी मांग |
अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू एवं प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से की मुलाकात, विद्या शर्मा उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण साथ में रहे उपस्थित, लोकेश्वरी गोपी साहू एवं उपाध्यक्ष पार्षद गण प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जी का आभार व्यक्त किए |
नगर वासियों क्षेत्र वासियों का बहुप्रतीक्षित मांग खरखरा जलाशय या गोंदली जलाशय से डौंडीलोहारा नगर में एवं इस क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने ,चट्टान एवं घास भूमि को आबादी घोषित कर भूमिहीन परिवारों को एवं शासकीय चट्टान भूमि मे काबिज नागरिकों को राजीव आसरा योजना का पट्टा प्रदान करने, शिव घाट का पूर्ण रूप से सौंदर्यीकरण करने और नगर पंचायत कार्यालय में अधीक्षक कक्ष निर्माण की मांग माननीय कैबिनेट मंत्री और नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गण द्वारा मुख्यमंत्री जी से की गई |
आज अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा और नगर पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से सौजन्य मुलाकात किए जिसमें लोकेश्वरी गोपी साहू ने मुख्यमंत्री जी से विनम्र आग्रह करते हुए मांग किए की डौंडीलोहारा नगरवासी किसान भाइयों आम नागरिकों एवं क्षेत्रवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष और प्रतिनिधि मंडल नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा मांग की गई की हमारे डौंडीलोहारा तहसील से 10 किलोमीटर में स्थित खरखरा जलाशय से डौंडीलोहारा नगर वासियों को पेय जल उपलब्ध कराने के लिए जल आवर्धन योजना से नगर को जोड़ने और सिंचाई व्यवस्था के लिए खरखारा जलाशय से पाइपलाइन विस्तारीकरण के माध्यम से किसान भाइयों को सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने, डौंडीलोहारा नगर के चट्टान एवं घास भूमि को आबादी घोषित कर चट्टान एवं घास भूमि में 30 वर्षों से काबिज नागरिकों को राजीव आश्रय योजना मोर मकान मोर जमीन के
तहत पट्टा प्रदान कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने और हमारे डौंडीलोहारा नगर के प्राचीन शिवालय शिव मंदिर स्थित नाला का संपूर्ण सौंदर्यीकरण कर महाशिवरात्रि में तीन दिवसीय मेला लगाने और डौंडीलोहारा नगर पंचायत कार्यालय मे अधिकारी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के सुविधा एवं ऑफिस का सुचारू संचालन सुचारु संचालन के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण की नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू और नगर पंचायत प्रतिनिधि मंडल विद्या शर्मा उपाध्यक्ष झुमुक लाल कोसमा सभापति शोभा राजपूत सभापति शोाहदरा देवांगन सभापति अशोक चनाप पार्षद नारायण सिन्हा पार्षद ममता शर्मा पार्षद पवन देवांगन युवा नेता और गोपी साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा उपस्थित रहे आगे लोकेश्वरी गोपी साहू ने डौंडीलोहारा नगर हित, जनहित लोक हित में सहानुभूति एम गंभीरतापूर्वक विचार कर मांग पूरी करने के लिए मंत्री जी एवं पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त रूप से निवेदन कर मांग पूरा करने का आग्रह किए और कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया का लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा एवं पूरे प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री जी काआभार व्यक्त की उन्होंने हमारी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा कर हमें अपनी मांग रखने का हमें अवसर प्रदान किए |