प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 57 लाख से अधिक के कार्यों का किया भूमिपूजन

0
155

प्रदेश के आबकारी एवं उधोग मंत्री कवासी लखमा एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 57 लाख 70 हजार रुपए के सुगम सड़क योजना के तहत निर्मित होने वाले सड़कों का भूमिपूजन किया गया |

आज जिन सड़कों का भूमिपूजन किया गया है उनमें बस्तर विश्वविद्यालय के बालिका छात्रावास पहुंच मार्ग 257 मीटर लागत 16 लाख 79 हजार रुपए, धरमपुरा हायर सेकंडरी स्कूल पहुंच मार्ग 200 मीटर लागत 12 लाख 95 हजार ,पीजी कॉलेज के लाइब्रेरी पहुंच मार्ग 150 मीटर लागत 8 लाख 82 हजार रुपए, मिडिल स्कूल कालीपुर पहुंच मार्ग 150 मीटर लागत 8 लाख 77 हजार रुपए,हाटपदमूर कस्तूरबा गांधी हास्टल पहुंच मार्ग 150 मीटर लागत 10 लाख 37 हजार रुपए की लागत का भूमिपूजन किया |

इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा की मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना भी इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसके तहत सभी शासकीय भवनों को पक्की सड़कों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। शासन द्वारा शासकीय कार्यालयों स्कूल पंचायत भवन, आंगनबाड़ी,स्वास्थ केन्द्र तक आसानी से पहुंचने के लिए भी सड़कों के निर्माण की मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना शुरु की गई है |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना को मील का पत्थर बताते हुए कहा की इससे सरकारी कार्यालयों तक पहुंच आसान होगी और लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक सड़कों को स्वीकृति प्रदान करवा रहे हैं |

इस अवसर परप्रभारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, क्रेडा के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार,राजीव शर्मा,बलराम मौर्य, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता यशवर्द्धन राव, बलराम यादव,विक्रम डांगी, सुनीता सिंह,ललित राव, कमलेश पाठक,सतपाल शर्मा ओंकार हेमू उपाध्याय, अवधेश झा,अरुण गुप्तासहित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg