- आयुष्मान कार्ड बनाने एवं सिकलसेल जांच में तेजी लाने के दिए निर्देश
जगदलपुर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बस्तर द्वारा विकासखंड दरभा के अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक ने आयुष्मान कार्ड एवं सिकल सेल जांच की प्रगति की जानकारी ली। उप स्वास्थ्य केन्द्र छिंदावाड़ा एवं चंद्रगिरी के आश्रित ग्राम मामड़पाल के पुजारीपारा में आयुष्मान कार्ड बनाने में लगे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक गोपलत नाग से आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी ली गई। लब्बापारा में सीएचओ नंदनी भगत, नम्रता कड़ियाम एवं सहयोगी जितेंद्र ठाकुर एमटी एवं मितानिन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु घर घर भ्रमण के दौरान सभी सीएचओ से आयुष्मान कार्ड निर्माण में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई एवं जल्द से जल्द सभी ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। सीएमएचओ ने उप स्वास्थ्य केंद्र चंद्रगिरी का निरीक्षण किया, जहां पर अंदरूनी क्षेत्र बेलापारा में संयोजक देवाशीष यादव, सीएचओ सेजमनी बघेल द्वारा सिकल सेल टेस्ट एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण किया जा रहा था। कर्मचारियों एवं एमटी मितानिनों से कार्य में आने वाल कठिनाईयों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ. संजय बसाक, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएल मंडावी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र सिंह नेताम उपस्थित रहे।