40 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती लगभग 3200 रूपये की गई जप्त । आरोपी के विरूद्ध 34(2) आब०एक्ट का मामला दर्ज कर भेजे गये जेल।
पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही सोनसाय मौर्य के मार्गदर्शन में होली त्यौहार शांति व्यवस्था ड्युटी पर लगे अधिकारी/कर्मचारियों को अवैध शराब परिवहन, असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किये गये थे, थाना गुण्डरदेही में दिनांक 17.03.22 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अत्याधिक मात्रा में शराब रखकर ग्राम चैनगंज रेल्वे पटरी के किनारे ग्राहक की तलाश में खड़ा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु प्र0आर0 353 विरेन्द्र साहू के हमराह आर0 1732,144 के घटनास्थल रेल्वे पटरी के किनारे आरोपी से पुछताछ करने पर अपना नाम खेमलाल बघेल पिता कार्तिक राम बघेल उम्र 30 वर्ष साकिन रजोली थाना रनचिरई। जिला बालोद का निवासी होना बताया आरोपी के कब्जे से में एक प्लास्टिक बोरी में 40 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला कीमती 3200 रूपये बरामद हुआ, जिसे मौके पर आरोपी से शराब रखने के संबंध में वैध कागजात पेश करने कहा गया जो कि किसी प्रकार का वैध कागजात पेश नही। करने पर शराब आरोपी के विरूद्ध अवैध शराब पाये जाने पर 34(2) आब०एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी:- खेमलाल बघेल पिता कार्तिक राम बघेल उम्र 30 वर्ष साकिन रजोली थाना रनचिरई जिला बालोद
जप्त सम्पत्तिः- 40 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला कीमती 3200 रूपये ।।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें