हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगियों ने वानरों को कराया फलाहार भोज

0
45
  • मातृशक्ति ने कराया सुंदर कांड पाठ और महाभंडारा
  • आयोजन में शामिल हुए नगर के सैकड़ों भक्त

जगदलपुर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जगदलपुर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सुंदरकांड, पाठ, चालीसा पाठ, महा आरती, भंडारा आदि हुए।

विश्व हिंदू परिषद् जिला उपाध्यक्ष उमा गुप्ता ने बताया की मातृ शक्तियों द्वारा धरमपुरा शिवालय में सुंदरकांड, चालीसा पाठ के साथ भंडारे का आयोजन करवाया गया। बजरंग दल नगर संयोजक भवानी सिंह चौहान ने बताया हनुमान जन्मोत्सव और बजरंगदल बालोपासना दिवस के उपलक्ष्य में बजरंगियों द्वारा वानरों को 21 किलो चना और 51 दर्जन केले का फलाहार भोज करवाया गया।साथ ही यह अपील भी की इस मार्ग से गुजरने वाले और यहाँ आने वाले सैलानी धीमी रफ़्तार से चलें जिससे नेशनल पार्क के जीव जंतुओ को किसी प्रकार की हानि न हो और किसी प्रकार के हानिकारक अभोज्य पदार्थ व पैकेजिंग फूड जीव जंतुओ को ना दें। जल, जंगल और जीवों की सुरक्षा हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी के साथ साथ हमारे मूल कर्तव्य भी हैं।इस कार्य में विहिप प्रांत सदस्य प्रचार प्रसार विभाग रोहन कुमार, विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष उमा गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अजय यादव, बजरंगदल जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी, नगर संयोजक भवानी चौहान, शत्रुघन कश्यप, देव यादव, अमन झा, सुदेश बजरंगी, रोहित झा, पवन, राजा, तमिश राव, अमन धीवर, धर्मेंद्र सेठिया, संपत रावत, अनिता गुरुला, रामप्यारी, सुरेखा बबली, गणेश, नीता गुप्ता, साक्षी, राधा, पायल, उषा,रेखा,शांति यादव, रेड्डी निक्की आदि सभी सनातनियों ने योगदान दिया।