संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत नगरनार को दी 1 करोड़ 70 लाख से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

0
87

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ग्राम पंचायत नगरनार को 1 करोड़ 70 लाख 91 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी

79.21 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना का किया भूमिपूजन

आदर्श देवगुडी नगरनार में 18.50 लाख रुपए की लागत से होगा भंडारीन माता गुड़ी का जीर्णोद्धार

अर्बन योजना अन्तर्गत 43.20 लाख रुपए की लागत से बिहान बाजार का किया लोकार्पण

20 लाख रुपए की लागत से निर्मित मितानिन प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण

10 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण

ग्राम पंचायत नगरनार में 79.21 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल निर्माण, टंकी निर्माण कार्य 40 किलो लीटर, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 6375 मीटर जिससे की 250 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत नगरनार में 1 करोड़ 70 लाख 91 हजार रुपए की सौगात देते हुए कहा की नगरनार ग्राम पंचायत नगरनार स्टील प्लांट के कारण नगरनार क्षेत्र का विकास अब तेजी से हो रहा है | नगरनार क्षेत्र हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के भी दिल के करीब है और इसलिए इस ग्राम पंचायत के विकास की जिम्मेदारी हमारी है आज आपके पंचायत में आदिवासी संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए आदर्श गुड़ी का निर्माण करवाया जा रहा है | आदिम संस्कृति में माता गुड़ी का विशिष्ट महत्व है बिहान बाजार से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे एवं मितानिनों के प्रशिक्षण के लिए भी मितानिन प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया गया है अब मितानिन बहनों को यहीं प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसलिए प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया गया है |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंकट के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक के जिलाध्यक्ष कुलदीप भदौरिया ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल, सरपंच भेजापदर बुधसन कश्यप, सरपंच कस्तूरी राजेंद्र कश्यप, सरपंच धनपूंजी नीलांबर नाग, सरपंच खूंटपदर सिरो नाग, सरपंच आमागुडा भगतराय बघेल वरिष्ठ कांग्रेसी जलंधर नाग, घनश्याम महापात्र,विजय बिसाई,विजय दास, रविशंकर दास,डुमर बघेल माता पुजारी,अलेख महिमा आश्रम प्रमुख बाबा सुखदास जी, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष इंदू बघेल सहित पंचायत प्रतिनिधि कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे |