भाजपा सरकार किसानों के आंगन में आज से करेगी खुशियों की बारिश: स्वाधीन जैन

0
14
  • धान खरीदी से किसान परिवार होंगे खुशहाल

डौंडी भाजपा नेता एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन ने कहा है कि बालोद जिला सहित छत्तीसगढ़ में इस वर्ष धान का विपुल उत्पादन देखा जा रहा है। इससे किसानों में प्रसन्नता व्याप्त है। साथ ही भाजपा सरकार द्वारा एक मुस्त 3100 रुपए भुगतान किए जाने की घोषणा से भी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा हैं।

भाजपा नेता स्वाधीन जैन ने कहा है कि इतना ही नहीं ऐन धान खरीदी सीजन में समिति कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने से भी खुशी की लहर है। भाजपा नेता स्वाधीन जैन ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों की सदैव हितैषी रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में दो दो हजार रुपए करके सालाना 6000 रुपये प्रदान करने से किसान पहले ही खुश है और यह राशि उनकी खेती की दशा सुधारने के लिए सहायक है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नीत भाजपा सरकार आगामी 14 नवंबर से सेवा सहकारी समितियां उनके उपार्जन केंद्रों में 3100 रुपये क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी करने जा रही हैं। यह राशि भी बहुत जल्द मिलेगी और किसान पुराना कर्ज छूट सकेंगे कर्ज नहीं है तो कोई बड़ा कृषि यंत्र ट्रैक्टर ट्राली रिपर हार्वेस्टर आदि खरीद सकेंगे। स्वाधीन जैन ने कहा कि किसान भाई बहन इन दिनों हरुना और माई धान की फसल काट मिज कर घरों में सहेजकर रख रहे हैं। ताकि 14 नवंबर से सेवा सहकारी समिति कार्यालय एवं उनके धान उपार्जन केंद्र खुलने के साथ टोकन लेकर बेचा जा सके फिलहाल जिन किसानों को तुरंत नगद राशि चाहिए वह मंडी में अच्छे कीमत पर बेच पा रहे हैं। इसलिए किसानों में रेट को लेकर प्रसन्नता व्याप्त है।