बरसात के दौरान आने वाली मुसीबतों से निपटने कवायद

0
24
  • शहर में जलभराव के हालात पैदा न होने पाए इसके लिए इंतजाम
  • महापौर और आयुक्त ने शहर का दौरा कर लिया हालात का जायजा

जगदलपुर महापौर सफीरा साहू और आयुक्त केएस पैकरा ने बुधवार को सुबह स्वचछता विभाग के अधिकारी – कर्मचारियों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था एवं जलभराव वाले वार्डो का दौरा कर स्थिति देखी। इस दौरान वार्ड पार्षद योगेंद्र पांडे, पूर्व पार्षद अब्दुल रशीद भी उपस्थित थे। महापौर श्रीमती साहू आयुक्त एवं आयुक्त श्री पैकरा ने शहर के विभिन्न वार्डों दौरा किया और जलभराव वाली जगहों तथा कारकों को चिन्हित किया। उन्होंने बारिश के पूर्व शहर के सभी जलभराव वाले वार्डों, स्थानों व बड़ी नालियों की सफाई करने का निर्देश दिया। साथ ही शहर की सभी छोटी बड़ी नालियों की सफाई बारिश के पूर्व कर्मचारियों की टीम व जेसीबी मशीन के माध्यम से कराने का निर्देश स्वच्छता अधिकारी को दिया। बारिश के पूर्व सफाई हो जाने से नालियों का पानी सड़कों पर नहीं आएगा। मेयर और आयुक्त ने सफाई की अन्य व्यवस्था के संबंध में अवगत होकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। महापौर व आयुक्त ने शहर के कंगोली स्थित डंपिंग यार्ड का निरीक्षण भी किया। डंपिंग यार्ड में विगत 4 माह से कचरा निष्पादन के लिए लगातार प्रतिदिन कार्य किया जा रहा है। महापौर व आयुक्त ने कचरा निष्पादन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शहीद पार्क का भी दौरा कर पार्क को व्यवस्थित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही बदार्शत नही की जाएगी।सभी कर्मचारी अपना कार्य ईमानदारी से करें। बारिश के पूर्व शहर के सभी छोटे बड़े नाले नालियों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। वार्डो की नालियां जाम नहीं होनी चाहिए। स्वच्छता विभाग के अघिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड प्रभारी वार्डों का नियमित दौरा कर हालात पर नजर रखें। वार्ड सुपरवाइजर भी लापरवाही न बरतें क्योंकि मामला आम नागरिकों की सेहत से जुड़ा हुआ है। इस दौरान स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।