नगर पंचायत उपाध्यक्ष कर रहे जनता की परेशानियों का हल, जनता हो रही है खुश नगर पंचायत उपाध्यक्ष के कार्य से

0
299

दल्ली राजहरा – कन्या माध्यमिक शाला चिखलाकसा में काफी दिनों के सार्थक प्रयास के बाद वार्ड क्रमांक 6 शिव वार्ड में स्थित कन्या माध्यमिक शाला में बोर खनन का कार्य किया गया जिसमें पूजा अर्चना कर मिठाई के साथ खुशी का माहौल रहा | शिक्षा कर्मचारी व नगर पंचायत चिखलाकसा के उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैय्यद ने बोर खनन का कार्य शुरू कराया |

जिसमे वार्ड पार्षद कुंती देवांगन, प्रधान पाठिका ससीकला देशमुख, नंदा भारद्वाज, सरोजनी डेविड, हेमंत गुप्ता, कमलेश्वरी साहू ने हर्ष व्यक्त किया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg