शिक्षा जीवन का आधार हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है – रेखचंद जैन

0
51

बच्चों को फूल माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर शाला प्रवेश उत्सव का आरंभ किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने हायर सेकंडरी स्कूल बिलोरी में 22 छात्राओं को सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण किया

छात्र छात्राओं को गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकें वितरित किया एवं प्राविण्य सुची में आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया

प्राविण्य सुची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में कक्षा 12 वीं में रितेश गुमास्ता कृषि संकाय 79%,मनमती सिन्हा विज्ञान संकाय 77%,काजल मंडावी कृषि संकाय 77% एवं कक्षा 10 वीं में लखमी सिन्हा 73.6% अंजलि कश्यप 73% एवं मोगला सोढ़ी जो की अति संवेदनशील कोलेंग चांदामेटा का छात्र है और 10वीं कक्षा में 80.3% लाने वाले मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम एवं उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल के माध्यम से आज शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आ रहा है हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने घोषणा की है की जो भी बच्चे प्रावीण्य सुचि में स्थान बनाने में सफल होंगे उन्हें हेलीकॉप्टर से घुमाएंगे मैंने भी घोषणा की है की मेरे विधानसभा क्षेत्र का कोई भी बच्चा छत्तीसगढ़ की प्राविण्य सुची में स्थान प्राप्त करता है तो 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा की पिछले दो साल कोरोनावायरस संक्रमण के कारण नियमित पढ़ाई नहीं हो पाई थी पर अब नियमित पढ़ाई आरंभ हो गई है तो शिक्षा की गुणवत्ता को कायम रखने का प्रयास करें उन्होंने शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को कैरियर गाइडेंस शिविर लगाकर बच्चों के रुचि अनुसार कैरियर गाइडेंस करने के निर्देश दिए |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सरपंच ग्राम पंचायत बिलोरी श्रीमती उमन बघेल उप सरपंच सरिता सिन्हा, वरिष्ठ नेता बिरेल बघेल जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा वरिष्ठ नेता विकास राव शाला के प्राचार्य रामदरश तिवारी,महेश चंद्र मरकाम,सुरेश कुमार सिंह चौहान,अजय श्रीवास्तव,राजेश जान, श्रीमती भारती ठाकुर,राजेश कुमार जेना,ख्याती देवांगन, विनिता नाग,एन पद्मजा, माधुरी अटभैया,गीता आचार्य,संदीप कुमार देवांगन,रवि प्रकाश,मनीष नाग,आनंद सतपथि,अनिल सोनी,श्याभ सुंदर चंदेल एवं सनुज सोनी समेत शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |