रजिस्ट्री जमीन के भू-स्वामी अधिकार पर उचित कार्यवाई करें – लखमा

0
108

जगदलपुर – नगरनार स्टील प्लांट क्षेत्र के माडपाल ग्राम में 1.95 हेक्टेयर जमीन पर ग्राम के कुछ लोगों व भू-माफियाओं द्वारा विगत कई समय से व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था. जबकि भू-स्वामी ने बताया कि उसके पिता ने 40 वर्ष पूर्व उक्त जमीन को खरीदी थी. स्टील प्लांट लगने से उक्त जमीन का दाम बढ़ गया है, जिसके कारण उसे अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. इसकी शिकायत पीड़ित ने राज्य के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा से भी की है.

गत गुरुवार भू-स्वामी मनोज वर्मा ने स्थानीय सर्किट हाउस में मंत्री लखमा से मुलाकात की और अपनी परेशानी बताई. मंत्री ने पीड़ित कि परेशानी को देखते हुए तत्काल कमिश्नर श्याम धावड़े और एसएसपी जीतेन्द्र सिंह मीणा को उसका अधिकार दिलाने और उचित कार्यवाई के निर्देश दिए. यही नहीं, मंत्री ने एसडीएम दिनेश नाग को कहा कि उक्त जमीन में जिसके नाम से रजिस्ट्री है असल में वही उसका भू-स्वामी है. इसलिए मौके पर राजस्व अमले के साथ पहुंचकर उसे उसका अधिकार दिलाया जाए.