बीजापुर जिले में पकड़े गए सात नक्सली, विस्फोटक बरामद

0
7
  •  नेलसनार एवं मिरतुर थाना क्षेत्रों में हुई गिरफ्तारी 

जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सात नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। इन नक्सलियों से विस्फोटक एवं विस्फोट में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की गई है।

बीजापुर जिले के नेलसनार से जिला बल की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। एरिया डॉमिनेशन के दौरान बांगापाल डोंगरीपारा के जंगल से पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे 5 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर इन लोगों ने अपना नाम सन्नू उरसा डीएकेएमएस सदस्य, मुन्ना उरसा सीएनएम सदस्य, सोमलू उरसा सप्लाई टीम सदस्य मेडिकल यूनिट,

कमलू मड़काम मिलिशिया सदस्य और विजय कुंजाम मिलिशिया सदस्य बताया।पकड़े गए नक्सलियों के पास बिजली के तार, पेंसिल सेल, भारी मात्रा में दवाईयां, नक्सली प्रचार प्रसार की सामग्री बैनर, पाम्पलेट बरामद किए गए। ये सभी नक्सली 5-6 वर्षो से लगातार सक्रिय रहकर नक्सल संगठन के लिए कार्य कर रहे थे। थाना मिरतुर की टीम ने चेरली विजगुफा के जंगल से 2 सक्रिय नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा। जिन्होंने अपना नाम

शंकर कारम, पांडे कारम बताया। पकए गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, पेंसिल सेल, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किए गए हैं। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से बरामद प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन के सबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिये कहे जाने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया। थाना नेलसनार एवं मिरतुर में वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।