रोका-छेका अभियान को सफल बनायें-विधायक कश्यप, फसलों की करें सुरक्षा, गोठानोें में आर्थिक गतिविधियों का करें संचालन

0
147

सैय्येद वली आज़ाद – नारायणपुर 01 जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप आज यहां नारायणपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेनूर के आश्रित ग्राम भीरागांव में आयोजित रोका-छेका कार्यक्रम में षामिल हुए। रोका-छेका कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों एवं महिला स्वसहायता समूह को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि रोका-छेका हमारे राज्य की ग्रामीण संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है। रोका-छेका के माध्यम से फसलों की सुरक्षा होती है। जिले में स्थापित गोठान छत्तीसगढ़ की परंपरागत रोका-छेका के जरीये पशुओं के निवास स्थान बनेंगे। उन्होने कहा कि राज्य षासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत् स्थापित गोठानों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के जरिये रोजगार के अवसर स्वयं पैदा करने होंगे। इन गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा वहीं सब्जी उत्पादन सहित अन्य गतिविधियों का भी विधिवत संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडीराम वड्डे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के एमडी सुधाकर, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, एसडीएम दिनेश कुमार नाग विशेश रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रदेश की ग्राम पंचायतों में गोठान स्थापित किये गयें है। इन गोठानों मेे गठित स्वसहायता समूह द्वारा किस प्रकार की गतिविधियां संचालित होनी है इन गतिविधियों की सूची स्वसहायता समूहों द्वारा दिए जाने पर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि रोका-छेका मे पशुओं को गोठाानों में भी लाया जाएगा। इन गोठानों में समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट बनाकर सोसायटी के माध्यम से विक्रय किया जाएगा। वहीं मुर्गी पालन, मछली पालन एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को आर्थिक रूप से षसक्त बनाया जाएगा। इससे ग्रामीण लोगो को रोजगार मिलेगा। उन्होने सभी ग्रामीणों से रोका-छेका अभियान के तहत् अपने पशुओं को बांध कर रखने का आवाहन किया ताकि फसलों की सुरक्षा हो सकें।

विधायक कश्यप ने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत् जरूरत मंदों को जुलाई से नवम्बर तक बीपीएल श्रेणी के हितग्राहियों को निशुल्क खाद्यान वितरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड19 से बचाव के लिए टीका लगवाएं। लोगो द्वारा फैलाए जा रहे अफवाहों से दूर रहे। सामाजिक दूरी बनाये रखे, बार-बार सेनेटाईजर से हाथ धोते रहे, मास्क का उपयोग करे, बहुत जरूरी होने पर बाहर निकलें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप सहित अन्य अतिथियों ने गुलाब स्वसहायता समूह एवं सूरज स्वसहायता समूह को उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध सब्जी बीज कीट का वितरण किया। वहीं पशुधन विकास विभाग द्वारा 5 कृशकों को चारा बीज कीट का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक कश्यप एवं अन्य अतिथियों ने गोठान में पौध रोपण किया। इस दौरान सरपंच, पंच एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा उपसंचालक कृशि बीएस बघेल, पशुधन विकास के उपसंचालक श्री पड़ौती सहित जनपद पंचायत नारायणपुर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।