सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर दी जाएगी 500 रुपए की सम्मान राशि

0
406

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

जगदलपुर, सड़क दुघर्टना में होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वालों को पांच सौ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। यह निर्णय यह निर्णय आज कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद दीपक बैज, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन,नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, कलेक्टर रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में यातायात प्रभारी हेमसागर सिदार ने जिले के चिन्हांकित दुघर्टनाजन्य क्षेत्रों के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी दी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्य मार्गों से जुड़ने वाली सड़कों में रबर स्ट्रिप लगाने, अंधे मोड़ों के आसपास झाड़ियों की सफाई करने, वाहनों में स्पीड गवर्नर, रिफ्लेक्टर की जांच करने, लायसेंस एवं इंश्योरेंश की जांच करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लायसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित करने, सुरक्षित वाहन चलाने के लिए लोगों को जागरुक करने, मदिरापान कर वाहन चलाने या वाहन चलाते समय मोबाईल के उपयोग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्षमता से अधिक सवारी के साथ वाहन चलाने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। शहर के आसपास सड़कों के किनारे वाहनों को खड़ी करने के कारण होने वाली समस्याओं से निजात के लिए ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने तथा बस स्टैंड परिसर में बेतरतीब खड़ी गाड़ियांे के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविदं एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री सुरुचि सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is rekh.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is mathurdiwali.jpg