मंत्री, सांसद व विधायकों का ब्लाक अध्यक्ष को वरदहस्त, एक धड़े ने हटाने के लिए शुरू की लामबंदी

0
282

जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अंतर्गत आने वाले दरभा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरसिंह बघेल को हटाने एक धड़ा लामबंदी कर रहा है जबकि मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, विधायक राजमन बेंजाम व जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य का वरदहस्त उसे प्राप्त है जिसके कारण उसके हटने की संभावनाएं क्षीण है।

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी अंतर्गत आने वाले दरभा ब्लाक अध्यक्ष पद पर कुकानार क्षेत्र के धुरवा समुदाय के युवक वीर सिंह बघेल को सामाजिक व राजनीतिक दृष्टिकोण से ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है किंतु उनकी निष्क्रियता के कारण दरभा के कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्तागणों में नाराजगी है खासकर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के माहकापाल ,लेंड्रा, ककनार, छिंदबहार, चिंगपाल,केशापुर ,मावलीपदर सहित दर्जनों गांवों के कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को पत्र देकर तथा मिलकर अपनी भावनाओं से अवगत कराया है जिसमें दरभा के छिंदवाड़ा का एक पदाधिकारी भी शामिल हैं किंतु इस पर सकारात्मक बातें सामने नहीं आई है और कांग्रेसी नेताओं द्वारा विधायक व सांसद को पत्र सौंपने दर दर भटक रहें हैं ।उनका कहना है कि वीर सिंह बघेल छिंदगढ़ ब्लाक का निवासी है तो उस पर मेहरबानी क्यों की जा रही है। इस मामले में एक जिम्मेदार पदाधिकारी का कहना है कि धुरवा समुदाय में पकड़ बनाने कोंटा व चित्रकोट विधानसभा में उसकी उपयोगिता को देखते हुए वीरसिंह बघेल को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि दरभा के विरोधी खेमे का कहना है कि कुकानार, कोडरीपाल पंचायत ही चित्रकोट विधानसभा में आते हैं वहीं कनकापाल(झीरम) जगदलपुर विधानसभा में यदि इनको छोड़ दिया जाए तो मंडवा, चंद्रगिरी,मादरकोंटा,छिंदावाड़ा,मामामड़पाल,चीतापुर सहित अन्य भौगोलिक दृष्टि से अलग हैं और अध्यक्ष वीरसिंह बघेल का निरंतर संपर्क कार्यकर्ताओं से नहीं होने से विरोध होना लाजिमी है। अब देखना होगा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सिपहसालार को भाव दी जाती है कि कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिया जाता है।