रोका छेका अभियान के तहत नगर के आवारा मवेशियो के रख रखाव हेतु नगर के धान मंडी परिसर को आरक्षित करने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन

0
187

नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत रोका छेका योजना संचालित है। जिसके तहत निकाय क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं को मुख्य मार्गों से हटा कर एक सुरक्षित स्थान पर रखा जाना है। वर्तमान में नगर के आस पास के गांव के लोग वहां के आवारा मवेशियो को डौण्डी नगर में लाकर छोड़ देते है। जिसके कारण निकाय क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गयी है और आये दिन मवेशियो की सड़क दुर्घटना में मौत हो जा रही है। साथ ही आवारा पशुओ द्वारा निकाय क्षेत्र के किसानो के खेतो में जा कर धान की फसल को चौपट कर दे रहे है, जिससे किसानो द्वारा लगातार मवेशियो के उचित रख रखाव हेतु शिकायते प्राप्त हो रही है एवं इस संबंध में उचित पहल नहीं करने पर नगर पंचायत डौण्डी में धरना देने की चेतावनी भी दी गयी है। पिछले वर्ष इस समस्या के निपटने हेतु आपके द्वारा डौण्डी नगर के धान मंडी को आरक्षित किया गया था। जिसमें निकाय क्षेत्र के आवारा पशुओ को पकड कर रखा गया था और उसके चारा पानी का व्यवस्था नगर पंचायत डौण्डी द्वारा किया जा रहा था। जिससे इस समस्या से मुक्ति मिल गया था। निकाय क्षेत्र के वार्ड कमाक 13 में गौठान निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित किया गया है। जो आगामी वर्ष तक बन कर पूर्ण हो जायेगा जिससे इस समस्या का पूर्ण समाधान हो जायेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png