भाजयुमो शहर मंडल द्वारा वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा जाकर मत्था टेककर साहिबजादों की वीरता को नमन किया

0
252

दल्लीराजहरा भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश एवं जिला के आह्वान पर भाजपा मंडल दल्ली राजहरा के निर्देशानुसार भाजयुमो शहर मंडल दल्लीराजहरा के द्वारा “वीर बाल दिवस” अवसर पर गुरुद्वारा जाकर मत्था टेककर  गुरु गोबिंद सिंह जी के अमर बलिदानी साहिबजादों की वीरता को कोटि-कोटि नमन।

छोटी सी उम्र में साहिबजादों का यह बलिदान देश-प्रदेश के बच्चों को राष्ट्र की संस्कृति और धर्म की रक्षा की प्रेरणा देगा। बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह महामंत्री रमेश गुजर, राकेश द्विवेदी , मदन माइती,  गिरधर सिन्हा, इंद्रजीत सिंह, तुली अतिंद्र सिंह कुलदीप सिंह, बंटी रंधावा, दमनदीप सिंह, भूपेंद्र श्रीवास,शंकर साहू, सोनू ठगेल सुमित जैन एवं सिख समाज के वरिष्ठ लोग़ उपस्थित थे