दिनांक 02-08-2021 को छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शा.उच्च.माध्य.विद्यालय नया बाजार राजहरा में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सौजन्य से शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में शाला के प्राचार्य टी आर रानाडे , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अजय छाजेड़ तथा आमंत्रित अतिथि शीबू नायर (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद्,दल्ली राजहरा), वार्ड पार्षद टी ज्योति, वार्ड पार्षद सूरज विभार, वार्ड पार्षद रुखसाना बेगम, अजमेर सिंह रांधावा एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। समस्त आगंतुकों ने विद्यार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करने का निर्देश दिया एवं उज्जवल भविष्य हेतु शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अजय छाजेड़ ने विद्यार्थियों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं अपने उत्साहवर्धक वचनों से विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया। समस्त अतिथियों द्वारा शाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।



