कांग्रेसी नेताओं ने अफवाह फैलाकर पूर्व मंत्री की छवि धूमिल कर बदनाम करने की रची साजिश, परिजनों ने एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग

0
53

जगदलपुर/भानपुरी:- 15 अगस्त 2022 को पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव को बनाने में जुटा हुआ था, ध्वजारोहण पश्चात कांग्रेस के नेताओं ने षडयंत्र पूर्वक पूर्व मंत्री केदार कश्यप जी के ध्वजारोहण फोटो के साथ छेड़छाड़ कर कांग्रेसी नेता धनुर्जय नेताम एवम सत्यकांत कश्यप सहित अन्य लोगों ने छेड़छाड़ की गई फोटो को वायरल कर पूर्व मंत्री के राजनीतिक छवि को धूमिल करने और बदनाम करने के उद्देश्य से षड्यंत्र रचा और फ़ोटो को वायरल किया जिस पर परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज करते हुए भानपुरी थाना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक बस्तर के नाम आवेदन देकर उक्त व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

परिजन गौरव कश्यप ने कहा कि शोशल मीडिया के फेसबुक एवं व्हाट्सएप में भारतीय ध्वज संहिता की जानकारी होने के बावजूद भी जिस तरीके से कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री की ध्वजारोहण फोटो की छेड़छाड़ कर बदनाम करने की षड्यंत्र रची है कॉग्रेस नेताओं की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है, जिससे हम सभी आहत हैं और ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो जिसकी मांग को लेकर आ थाना पहुंचे हैं। इस अवसर पर प्रवीण सांखला, खितेश मौर्य, रामप्रसाद मौर्य, ओमप्रकाश कश्यप, रमेश दिवान, घनश्याम पाणिग्रही उपस्थित रहें।