दल्ली राजहरा में शासन के निर्णय का पालन कर खाद्य विभाग प्रत्येक वार्ड में नए राशन दुकानों का आवंटन शीघ्र करें कोविड-19 के समय में आम जनता को भीड़ का सामना ना करना पड़े – नागेंद्र चौधरी

0
632

दल्लीराजहरा – राशन दुकान आवंटन जो संवेदनशील मामला है आज दिनांक तक हमारे दल्ली राजहरा में राशन दुकान आवंटन नहीं हुआ है अगर शीघ्र राशन दुकान आवंटन होता है तो आम जनता को इसका फायदा सीधे होगा | आम जनता को आसानी से वह जल्द बिना लाइन लगे राशन मिल पाएगा जिससे बुजुर्ग बड़े महिला को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा | वर्तमान में हर राशन दुकान में 1000 से ऊपर राशन कार्ड है संख्या अधिक होने के कारण लोगों को 5 दिन इंतजार करने के बाद राशन प्राप्त होता है |  

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व में हमारी भाजपा सरकार ने हमारे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने जनता के इस संवेदनशील मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में मई 2017 को यह आदेश छत्तीसगढ़ में लागू करने के लिए पारित किया गया था  जो छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जगह हो चुके हैं परंतु दल्ली राजहरा में 2017 में भी कांग्रेस की सरकार थी और वर्तमान में भी कांग्रेस की सरकार है इन 4 सालों में राशन दुकान का आवंटन नहीं हो पाया है इसमें मुख्य दोषी कांग्रेस लोग हैं | जो आज दिनांक तक पी आई सी एवं दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद की बैठक में अभी तक राशन दुकान आवंटन को एजेंडे में नहीं लिया गया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg

अतः मैं वर्तमान के नगर पालिका अध्यक्ष से मांग करता हूं कि तत्काल दल्ली राजहरा के 27 वार्ड में राशन दुकान आवंटित करने की कार्यवाही करें ताकि कई महिला समूह को रोजगार मिलेगा अन्यथा जनता के हितों के लिए हमारी भारतीय जनता पार्टी सड़क की लड़ाई लड़ेगी |

आदेश की कॉपी

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png