कोतवाली पुलिस सेवा कार्य में सक्रिय…थाने के सदस्य सतीश श्रीवास्तव ने भूखे को खाना खिलाकर पेश की मानवता की मिसाल…

0
727

जगदलपुर… वैश्विक महामारी कोविड-19 ने जमकर तबाही मचाई इसने ना सिर्फ लोगों को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नुकसान पहुंचाया बल्कि लोगों के रोजगार भी छीन लिए महामारी के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले लोगों की बात करें तो गरीब असहाय वर्ग मजदूर वर्ग शामिल रहे जो अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए हर दिन काम कर अपना पेट भरते हैं |

इन्हीं खराब परिस्थितियों के बीच एक व्यक्ति जगदलपुर शहर में दिन भर काम ढूंढते हुए लाचार घूम रहा था जिसे शाम तलक तक कोई भी काम नहीं मिला जिसके बाद तो यह व्यक्ति हताश होकर शहर की गलियों में इधर उधर भटकता रहा रात के वक्त कोतवाली पुलिस की गाड़ी नियमित गश्त के दौरान गली से गुजर रही थी तभी इस व्यक्ति ने थाने की गाड़ी को रोक कर अपनी पीड़ा बताई जिसके बाद गाड़ी में मौजूद कोतवाली थाने के पुलिस जवान सतीश श्रीवास्तव ने उस भूखे व्यक्ति की पीड़ा को समझते हुए तत्काल उसके लिए न सिर्फ भोजन की व्यवस्था की बल्कि भविष्य की किसी भी जरूरत के लिए पीड़ित व्यक्ति को आश्वस्त कर मदद करने की बात कही |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

ज्ञातव्य हो कि कोतवाली पुलिस जगदलपुर न सिर्फ महामारी के दौर में अपराधों को अंकुश लगाने लॉकडाउन का पालन करवाने का कार्य कर रही बल्कि लगातार अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए गरीब दीन दुखियों की सेवा का कार्य भी कर रही है और लगातार पीड़ित मानवता की सेवा कर मानवता की मिसाल पेश कर रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg