🟥 जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश सरकार जी के सफलतम 3 वर्ष के कार्यकाल को हर्षोल्लाष के साथ मनाया तथा जमकर आतिशबाजी की तथा मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी.
🟥 राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जयघोष के नारों से गूंजा पूरा राजीव भवन.
🟥 भूपेश बघेल वह नाम है जिनके काम व नाम को देश सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस व कांग्रेस के आला नेता वैकल्पिक विकास के रोल मॉडल के रूप में पेश कर रहे है.
🟥 मुख्यमंत्री जी ने कई विषम परिस्थितियों में भी राज्य के विकास व उन्नति के लिए संकल्पित होकर अपने कर्तव्यों को पूरा करने में जो अहम किरदार निभाया जो देश का रोल मॉडल बनकर छत्तीसगढ़ को गौरान्वित किया.
जगदलपुर – बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के अध्यक्ष व बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के सफलतापूर्वक 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर खुशी का इजहार करते हुए राजीव भवन अग्रसेन चौक के पास आतिशबाजी व मिठाईयों का वितरण कर आपस मे एक दूसरे का मुंह मीठा किया और हार्दिक बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते महापौर सफीरा साहू ने बताया कि राज्य की भूपेश सरकार ने विगत 3 वर्षों में प्रदेश के गरीब,किसान,मजदूर सहित आमजनों के आर्थिक उत्थान हेतु कई महत्वाकांक्षी और जनहितकारी योजनाओं का शुभारंभ कर उसे मूर्त रूप देते प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने का कार्य किया है देश की राजनीति में भूपेश बघेल एक ऐसा चेहरा बन चुके हैं जिन्हें नाम व काम से उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है वर्ष 2018 में तत्कालिक प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल संघर्षों के नायक थे लेकिन 2021 में हुए कांग्रेस के विकास के नए मॉडल के सबसे बड़े ब्रांड एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति के सबसे बड़े कांग्रेसी और बड़े किसान नेता के रूप में उभरे तथा पूरे देश मे राज्य को गौरान्वित करने का कार्य किया तथा राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि दरअसल यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 बरस में एक ऐसी सरकार दी है जिनके सहारे कांग्रेस मोदी सरकार को विकास के मॉडल को आइना दिखाने सकती है आज हम अपने भूपेश सरकार के 3 बरस के कुशल व सफलतम नेतृत्व के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाये प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
इसके साथ ही सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,एनएसयूआई अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के अध्यक्ष सहित अन्य पादाधिकारी व प्रमुख वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त कर कहा कि कांग्रेस के लोकप्रिय सरकार ने इन तीन वर्षों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरवा बाड़ी, किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ,वन अधिकार पट्टा,तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना,गढ़ कलेवा योजना,मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,दाई दीदी क्लीनिक योजना पौनी पसारी योजना, राजीव गांधी स्वावलंबन योजना,गोकुल नगर योजना,मुख्यमंत्री पालिका-बाजार योजना,मोर जमीन मोर मकान योजना, भूस्वामी अधिकार (पट्टा वितरण) छोटे भू-खंडों की खरीदी बिक्री सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित करने का काम किया जो सराहनीय व स्वागत योग्य है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी/समन्वय समिति के सदस्य/सेवादल/ युवक कांग्रेस/महिला कांग्रेस/एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के अध्यक्ष पदाधिकारीगण सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्य/नगर-निगम/ त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों वरिष्ठ कांग्रेसियों व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।