मिस्टर और मिस नारायणपुर का ग्रैंड फिनाले
डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर।
जिला मुख्यालय के माहका इंडोर स्टेडियम में शनिवार शाम 6:30 बजे से आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मिस्टर एंड मिस नारायणपुर सीजन वन का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया 3 राउंड का फिनाले के विजेता बालक वर्ग से मिस्टर नारायणपुर 2021 प्रशांत साहू और बालिका वर्ग से विजेता मिस नारायणपुर विनीता जैन ने यह खिताब अपने नाम किया । पहली बार हो रहे इस इवेंट को लेकर बेहद उत्साह का माहौल रहा मिस्टर मिस नारायणपुर का आयोजन 18 अगस्त से ऑडिशन शुरू हुआ जिसमे फाइनल में 14 मॉडल सेलेक्ट हुए बच्चों में इस आयोजन को लेकर अच्छा उत्साह देखने को मिला। प्रतिभागी अपने प्रतिभा से आने वाले समय में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक चयनित होकर जिले का नाम उचा कर सकते हैं इस मंच से नय पीढ़ी के बच्चो को मिस&मिस्टर नारायणपुर एवं मॉडलिंग में नया मंच प्राप्त हुआ,प्रशांत साहू मिस्टर नारायणपुर विनीता जैन मिस नारायणपुर के सिर पर ताज सजाकर विजेता को 5000 रुपये के इनाम से नवाजा गया।
आयोजक स्वाति पट्टावी ने बताया कि युवाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से एक नय अंदाज में यह आयोजन रखा गया नारायणपुर जिले में प्रतिभागी ने अपने प्रतिभा के साथ बढ़ चढ़ कर रैम्प वाक में हिस्सा लिया मॉडलिंग के क्षेत्र में एक अलग अनुभव साझा किया आने वाले समय मे बड़े स्तर पर यह आयोजन कराने की बात कही ।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सुनीता मांझी नगर पालिका अध्यक्ष, ममता राठौर (पार्षद) (मिस छत्तीसगढ़ आइकॉन) मिस यामिका साहू, मिस एकता जैन(मिस छत्तीसगढ़ आइकॉन फोटोजेनिक फेस) की उपस्थिति में पुष्पगुच्छ से स्वागत कर ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम की सुरुवात किया गया।मुख्य रूप से आयोजन को सफल बनाने में ऑर्गनाइजर स्वाति पट्टावी एक्सपोउंसर मुक्ता रेस्टोरेंट, वान्या इंटरप्राइजेस आकाश होंडा, आरवी फ़िल्म प्रोड्यूसर करुणा फाउंडेशन तथा रैप फिटनेस जिम इस पूरे आयोजन में फोटोग्राफी एनएम स्टुडियो एवं बस्तर स्टूडियो इंटरप्राइजेस के विशेष सहयोग से यह इवेंट का आयोजन सफल किया गया । इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निशा सोनी सतथपि जो हाल ही में मुंबई में हुए कांटेस्ट में मिसेज ग्लोबल इंडिया डिवाइन का खिताब जीता है।