बस्तर के लोगों से एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी कर धोखाधड़ी करने वाली को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
558

जगदलपुर।बस्तर के दर्जनों लोगों से एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपया का ठगी कर धोखाधड़ी करने वाली को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस थाना कोतवाली में यास्मीन अंसारी पति अब्दुल गफ्फार अंसारी निवासी करंदोला भानपुरी ने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना वर्ष 2017 में नवीन चौधरी , चंद्रा किरण ओगर , संजय डोनाल्ड दयाल , व नरेन्द्र चौधरी के द्वारा प्रार्थिया व उसकी भांजी को नौकरी लगवाने का झांसा देकर छल पूर्वक 9,00000 / -रूपया का ठगी कर धोखा दिये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 396/2020 धारा 420,120 – बी भादवि ० एवं प्रार्थी सुनील देवांगन पिता जगन्नाथ देवांगन निवासी दुर्गा चौक जगदलपुर व अन्य 11 लोगों से से चंद्रा किरण ओगर , संजय डोनाल्ड दयाल , व नरेन्द्र चौधरी अन्य द्वारा एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर 42,50,000 / -रूपया का ठगी कर धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना कोवताली जगदलपुर में अप 000 393/2020 धारा 420,120 ( बी ) , 467,468,471 भादवि 0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

मामले मे पूर्व मे दो आरोपी संजय दयाल व नरेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे परिरुद्ध किया गया था । पुलिस अधीक्षक दीपक झा , अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय वट्टी , उपनिरीक्षक अमित सिदार के द्वारा करार आरोपियां चंद्र किरण ओगर का पता तलाश किया जा रहा था दौरान सूचना पर चंद्रकिरण ओगर पति धरेन्द्र ओगर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर कई लोगो को एनएमडीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार किये जिन्हे विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । आरोपीगणो द्वारा बस्तर के दर्जनो लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रूपये लेकर ठगी का शिकार बनाया गया है । आरोपी- चन्द्र किरण ओगर पति धीरेन्द्र ओगर उम्र 42 वर्ष निवासी महावीर नगर धरमपुरा जगदलपुर।