आज़ादी के 75 वे वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एन.एम.डी.सी. किरंदुल ने फ़्रीडम रन का किया आयोजन

0
57

आज़ादी का अमृत महोत्सव, एनएमडीसी हर्षोल्लास से मनायेगी

किरंदुल – आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एनएमडीसी किरंदुल ने नगर में फ़्रीडम रन का किया आयोजन। 10 अगस्त 2022 को प्रातः 8 बजे से इस फ़्रीडम रन में एनएमडीसी के अधिकारी, कर्मचारी एव स्कूल के छात्र और छात्राओं ने किरंदुल के आसपास से आए अंदरूनी क्षेत्रों के बच्चों के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । दौड़ की शुरुआत श्री विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक राजेश संधु, के. साजी, ए. के. सिंह, द्वारा बैला क्लब से हरी झंडी दिखाकर किया गया । फ़्रीडम रन में प्रतिभागी किरंदुल के बी.आई.ओ.पी. स्कूल से होते हुए फ़ुटबाल ग्राउंड से पाँच किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः बैला क्लब मे दौड़ समाप्त हुई । सभी प्रतिभागियों का सम्मान मेडल देकर किया गया । दौड़ से पूर्व जूंबा डांस से प्रतिभागियों का उत्साहवर्दन किया गया । इस अवसर पर प्रतिभागियों को बी. के. माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने अपने उद्बोधन मे कहा कि किरंदुल मे आयोजित फ़्रीडम रन भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय द्वारा निर्देशानुसार तेज बारिश और विपरीत परिस्थितियों मे भी छात्र छात्राओं ने और श्रमिक संघ के पदाधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया । ज्ञात हो कि भारत में इस वर्ष आजादी के 75 वर्षों को आनंद उल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इस आजादी के अमृत महोत्सव में एनएमडीसी किरंदुल ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।