Breaking फर्जी दस्तावेज के आधार पर उद्यानिकी और नवा रायपुर में पौधरोपण का करोडों का टेंडर निरस्त

0
1283

रायपुर – उद्यानिकी और नवा रायपुर में पौधरोपण का करोडों का टेंडर हासिल करने वाली कंपनी नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड ने फर्जी दस्तावेज जमा कर करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए का दो टेंडर हासिल किया था | जब कंपनी को वर्कआर्डर जारी हुआ तो अन्य कंपनियों ने आपत्ति जताते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए कंपनी के खिलाफ टेंडर को निरस्त कर धोखाधड़ी का आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की थी |

नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा मंत्रालय में उद्यानिकी और नया रायपुर में पौधरोपण का करोडों का टेंडर हासिल करने वाली कंपनी के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई है, जिसके बाद टेंडर को निरस्त कर दिया गया है |

दस्तावेज में नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पंजीयन 22|01|2020 को समाप्त हो चुका है, लेकिन कंपनी ने डाक्यूमेंट्स में छेड़छाड़ कर 23|01|2015 से 22|01 |2020 को समाप्त मूल पंजीयन की जगह 23|10|2015 से 22|10|2020 को समाप्त होने वाला फर्जी दस्तावेज शपथ पत्र में भरा |

धोखाधड़ी का आपराधिक मामला दर्ज के पश्चात् उच्च अधिकारी द्वारा कंपनी नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी कर दस्तावेज को प्रमाणित करने के लिये कहा गया है |