Big Breaking News दल्ली राजहरा से पथराटोला मार्ग के पास खेत में ग्राम पत्थराटोला का युवक मृत अवस्था में मिला मृत्यु का कारण अज्ञात है

0
2442

दल्ली राजहरा के पास ग्राम पत्थराटोला का प्रीत हतगिया पिता भीष्म नाम का युवक मृत पाया गया है युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है जोकि राजमिस्त्री का कार्य करता था और वर्तमान समय में स्वयं का भी घर का निर्माण कार्य चल रहा था | पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है घर में माँ के अलावा पत्नी व दो बच्चो के साथ रहता था |

सुबह गांव वाले शौच के लिए खेत की ओर गए तब उससे देखा गया शव पर चींटियां रेंग रही थी शव को नुकसान पहुंचा रही थी घटना मेन रोड से 200 मीटर की दुरी पर खेत में हुई है गले में रस्सी बंधी देख लोगों द्वारा आत्महत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है

स्वयं का भी घर का निर्माण कार्य चल रहा था

किंतु सही स्थिति की जानकारी पुलिस के जांच के पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगा हुई गांव वालों द्वारा कोतवाल को सूचित कर दिया गया और कोतवाल ने पुलिस को सूचना दे दी गई थी पर सुबह 8 बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी