Breaking सालों से चल रहे बहुचर्चित जमीन विवाद पर सिविल न्यायालय द्वारा दिया गया ऐतिहासिक फैसला

0
1013

डौंडीलोहारा – जगन्नाथ साहू | मामला डौंडीलोहारा ब्लाक अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी कला के विगत 6-7 सालों से चल रहे बहुचर्चित जमीन विवाद पर सिविल न्यायालय डौंडीलोहारा द्वारा दिए गए फैसले भूमि स्वामी के पक्ष में निर्णय दिया गया।
शुरुआत गांव के कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा भूमि स्वामी के पैतृक संपत्ति को विवादित बताकर भोले-भाले ग्रामीणों को गुमराह कर अवैध तरीके से दबाव पूर्वक लाखों रुपयों की वसूली किया गया जिसका आज तक कोई हिसाब नहीं दिया गया,गांव के स्वार्थी तत्व सियाराम, टोपसिंह, होरीलाल,अजीत सोनी जैसे लोगों के द्वारा ग्राम के वातावरण को अशांत कर अपना स्वार्थ सिद्ध करते रहे, विकास एवं भाईचारा के नाम से चर्चित ग्राम चिल्हाटीकला को विवाद में घसीट

कर चंदे के रूप में वसूली कर राशि को दुरुपयोग करते रहे,मिसल रिकॉर्ड 1929-30 में निर्भयनाथ के नाम से दर्ज था जिसे मे भूमि स्वामी की दादा बिसेसर प्रसाद शर्मा ने 01.08.1932 को निर्भयनाथ के पास से खरीदा था जिसका खसरा नंबर 509 एवं 510 रखबा 2.75 एकड़ जमीन है जिसे को घास बताकर एसडीएम एवं तहसीलदार के पास शिकायत दर्ज कराया था इसके बाद एसडीएम द्वारा 2.75 एकड़ जमीन को घास घोषित कर दिया इसके बाद भूमि स्वामी द्वारा सिविल न्यायालय में अपील की सिविल प्रकरण में आपत्तिकर्ता अधिवक्ता के माध्यम से इस प्रकरण में 96 लाख रुपये खर्च होने का बयान न्यायालय के समक्ष खर्च होना बतलाया गया है इस खर्च की गई राशि का किसी तरह का हिसाब नहीं दिया गया इससे सिद्ध होता है कि कैसे भोले-भाले ग्रामीणों को गुमराह कर गांव के माहौल को खराब किया जाने की कोशिश की गई।


सिविल न्यायालय द्वारा भूमि स्वामी दिलीप शर्मा के पक्ष में निर्णय दिया गया जिसमें इस ऐतिहासिक निर्णय को असत्य पर सत्य की विजय बताते हुए ग्रामीण रुपराम साहु,चंद्रहास पटेल,सरजू राम ठाकुर,प्यारे लाल सोनी,ईश्वर लाल साहू,घनश्याम पटेल,फिरतू राम ठाकुर,खिलावन सोनी,परसराम साहू,रुद्रेश्वर साहू,सतीश साहू,दिनेश पटेल,धर्मराज पटेल,कार्तिक राम पटेल,श्रवण सोनी,दुष्यंत ठाकुर,खिलानंद,डोमेंद्र भूआर्य,भुवन साहू,देवलाल पटेल,नेतराम पटेल, डोमार पटेल तोमिन बाई साहू,लेस कुमारी साहू,गीताबाई ठाकुर,पवन विश्वकर्मा,कमलेश्वरी पटेल,जानकीबाई सोनी,नरबदिया पटेल,हेमा भाई ठाकुर,सुभद्रा बाई,कौशल्या,ज्योति बाई साहू,चंद्रहास पटेल,मया राम साहू आदि सभी चिल्हाटीकला वासियों द्वारा दिलीप शर्मा एवं परिवार को बधाई दी।