रोमांचक मुक़ाबलों को देखने मैदान में बड़ी संख्या में जुट रहें हैं दर्शक

0
44

जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ के तत्वाधान मे आयोजित राज्य स्तरीय 21वीं सीनियर रैकिंग एवं वैट्रन्स महिला पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप के तहत शुक्रवार को नॉक आऊट राउंड के मुक़ाबले खेले गये। बस्तर जिला बैडमिंटन संघ की मेजबानी में आयोजित प्रतियोगिता के तहत नॉक आऊट राउंड के 81 मैच खेले गये। शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी इनडोर हाल में हो रहे प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला एवं पुरुष वर्गों के बेहद रोमांचक मैच खेले गये। दिन भर चले प्रतियोगिता के रोमांच का आलम यह रहा कि लगातार हो रही बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। बता दें कि 17अगसत से प्रारंभ हुए प्रतियोगिता के तहत पहले दो दिन क्वालिफ़ाइंग राउंड खेले गये थे।

क्वालीफ़ाई कर चुके खिलाड़ी अब खिताबी भिड़ंत में अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। शनिवार को भी प्रतियोगिता के तहत दिन भर मैच खेले जायेंगे। ज़िला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी संजय विश्वकर्मा एवं राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते बताया कि शनिवार को अलग अलग वर्गों के क्वार्टर फ़ाइनल एवं सेमी फ़ाइनल राउंड के मैच खेले जायेंगे, जबकी रविवार को फ़ाइनल राउंड के मैच खेले जायेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ी सितंबर महिनें में महाराष्ट्र में प्रस्तावित नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसी तरह 21 अक्टूबर की शाम प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण किया जायेगा।