आबकारी विभाग ने अन्य राज्य की शराब जप्त की, एक आरोपी गिरफ्तार

0
90

जगदलपुर – आबकारी विभाग को अन्य राज्य से 8 लीटर से अधिक की मात्रा में अंग्रेजी शराब को आरोपी समेत जप्त करने में सफलता मिली है. ज्ञात हो कि विभाग द्वारा निरंतर अवैध शराब की तस्करी पर कार्यवाई की जा रही है.

जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी एलके गायकवाड़ ने बताया कि मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई थी कि किलेपाल निवासी नीरज भारद्वाज पिता जोगेंद्र भारद्वाज द्वारा स्वयं के किराना दुकान से अंग्रेजी शराब का अवैध तरीके से विक्रय किया जा रहा है. टीम गठित कर उक्त दुकान में तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान एक कार्टून में रखे 45 नग मध्यप्रदेश का गोवा ब्रांड के पौवे जप्त किये गए जिसका वजन 8.1 लीटर और राशि 5400 रुपये है. आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36 व 59(क) के तहत कार्यवाई करते हुए नयायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

टीम में आबकारी उप-निरीक्षक शिवेंद्र सिंह के साथ मुख्य आरक्षक सुरेश कुमार पुरैना, आरक्षक गंगाराम यादव, दुर्गा प्रसाद, अशोक मंडावी, सुदुराम कश्यप, देवेन्द्र ठाकुर, नगर सैनी संगीता कश्यप सहित शैलेश पांडे शामिल थे.