माननीय स्वास्थ मंत्री टी. एस. सिंह देव जी का दौरा कार्यक्रम जगदलपुर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का करेंगे भूमि-पूजन एवं शिलान्यास

0
74

स्वास्थ मंत्री श्री टी एस सिंह देव जी का तीन दिवसीय दिनांक 15-16-17 जगदलपुर दौरा..

दिनांक 15 सितंबर….

रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जगदलपुर जिला बस्तर के लिए प्रस्थान = समय दोपहर 2.30 बजे…

मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर जिला बस्तर आगमन पश्चात शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर के लिए प्रस्थान= समय दोपहर 3.30 बजे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित= समय 4.15 से 4.30 बजे….शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर का भ्रमण करेंगे = समय 4.30 से 5.30 बजे….शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर के बैठक कक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे= समय 6.00 बजे..सर्किट हाउस जगदलपुर में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं भेंट से मुलाकात व रात्रि विश्राम = 8.30 बजे…

दिनांक 16 सितंबर…

महारानी जिला अस्पताल जगदलपुर का निरीक्षण करेंगे= समय 10.30 से 11.00 बजे…

पत्रकार भवन जगदलपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस= समय 11.30 से 12.30 बजे…

सर्किट हाउस जगदलपुर में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट एवं लंच= समय 12.30 से 2.30 बजे

माननीय जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ नेताओं के निवास में जाकर उनके परिवार से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे= समय 2.30 से 4.00 बजे..

चेंबर भवन में बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स से बैठक एवं व्यापारियों से जी.एस.टी से संबंधित चर्चा= समय 4.00 से 4.30 बजे..

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री लुनिया जी के निवास में भेंट मुलाकात= समय 4.30 से 5.00 बजे

स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं आरक्षित रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जगदलपुर= समय 5.00 बजे…

दिनांक 17 सितंबर…

सर्किट हाउस जगदलपुर में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे= समय 10.30 से 11.00 बजे..

स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं आरक्षित=समय 11.00 से 11.30 बजे..

मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर जिला बस्तर से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के लिए प्रस्थान= समय 01.00 बजे…

आप सभी कांग्रेसजनों एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध है माननीय मंत्री जी के स्वागत हेतु दोपहर 3.00 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में उपस्थित होंवें… आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।