श्रमिकों का मनोबल बढ़ाने इंटक ने सौंपा मांग पत्र , खदान भत्ते की मांग पूरी करने प्रबंधन का जताया आभार

0
161

मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन(इंटक) ने महाप्रबन्धक आर.सी बेहेरा के द्वारा बी.एस.पी डायरेक्टर इंचार्ज को श्रमिकों का मनोबल बढ़ाने सौंपा मांग पत्र । यूनियन ने मांग या की वर्ष 2021-22 की एक्सग्रेशियो राशि सभी श्रमिकों को प्रदान किया जाए और प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी, प्रॉफिट को आधार बनाया जाए, जिससे कि अधिक से अधिक राशि श्रमिकों को प्रोत्साहन के रूप में प्राप्त हो सके और आगे भी वे ये सोच के सकारात्मकता के साथ कार्य करें कि कंपनी को यदि हमने फायदा पहुंचाया तो उसके बदले में कंपनी ने भी सभी श्रमिकों को उसका प्रतिफल सौंपा । इससे आगामी वर्ष प्रोडक्शन में निश्चित ही उत्थान देखने को मिलेगा और कार्यस्थल का माहौल सकारात्मक होगा । यूनियन ने यह भी मांग करी की वर्ष 2021-22 का एन.पी.एस सभी श्रमिकों को प्रदान किया जा सके अन्यथा श्रमिकों को 500रु फाइन के रूप में भुगतान करना पड़ेगा, जिससे बचने जल्द ही एन.पी.एस प्रदान किया जाए । इन मांगों के साथ ही यूनियन ने खदान भत्ते की लंबित मांग पूर्ण करने हेतु प्रबंधन का आभार व्यक्त किया जिसमे प्रतिहज़ारी श्रमिकों को 100रु भत्ता प्रदत्त किया जा रहा है । मांग पत्र सौंपते वक़्त यूँनीयन की ओर से अध्यक्ष तिलक मानकर, सचिव तेजेन्द्र प्रसाद, प्रदेश सचिव अभय सिंह, उपाध्यक्ष के साईं तथा अन्य साथी उपस्थित थे ।