कमजोर बच्चों को पढ़ाई में दक्ष बनाने शिक्षकों को किया ट्रेंड

0
289
  • जगदलपुर विकासखंड के कुल 847 व्याख्याताओं और शिक्षकों को दिया गया उपचारात्मक प्रशिक्षण

जगदलपुर विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के व्याख्याताओं और शिक्षकों को बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने तथा पालकों से सतत संपर्क बनाए रखने के लिए उपचारात्मक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो अलग अलग संस्थाओं में आयोजित किया गया था।प्रशिक्षण में कुल 847 व्यख्याता एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए। व्याख्याताओं का प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी बोधघाट में और शिक्षक संवर्ग का प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अड़ावाल में संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान के निर्देशन में आयोजित दोनों प्रशिक्षण सत्रों का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज व सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन ने किया। मास्टर ट्रेनर खंड स्त्रोत समन्वयक गरुड़ मिश्रा थे। सभी संकुल समन्वयकों का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षण के दौरान व्याख्याताओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को कमजोर बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए उन्हें उपचारात्मक शिक्षण देने, लर्निंग आउटकम पर जोर देने, प्री टेस्ट व पोस्ट टेस्ट कराने, ज्यादा से ज्यादा बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु दक्ष बनाने, समुदाय के साथ तालमेल बनाकर उन्हें शाला की गतिविधियों और व्यवस्था से जोड़ने, बेसलाईन आकलन रिजल्ट तैयार करने, विद्यार्थियों को आगामी समय में होने वाली परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी कराने, पालकों से निरंतर संपर्क बनाए रखते हुए शालाओं में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने जैसे मुद्दों पर वृहद प्रशिक्षण दिया गया। व्याख्याताओं और शिक्षकों ने प्रशिक्षण को लाभकारी बताया।