कश्मीर की वादियों में जगमगा रहा बस्तर कुल का दीपक

0
138

(अर्जुन झा)

जगदलपुर कश्मीर की वादियों में बस्तर कुल का दीपक उजाला फैलाने निकला है। यह दीपक बस्तर और छत्तीसगढ़ की आवाज संसद में बुलंद करता है। विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करके जनता के लिए सौगात लाता है।कांग्रेस के लिए हर समय, हर जगह मुस्तैदी से तैनात नजर आता है। बस्तर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास में सक्रियता दिखाने के फौरन बाद सांसद दीपक बैज स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से श्रीनगर “भारत जोड़ो यात्रा” में शामिल होने के लिए निकल गए। भारत जोड़ो पदयात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है। इससे पहले सांसद दीपक बैज यात्रा की शुरुआत में कन्याकुमारी तथा चंडीगढ़ में शामिल हो चुके हैं। अब वे यात्रा के अंतिम पड़ाव जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाने निकल पड़े हैं। वे निष्ठावान सिपाही की तरह छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति में कांग्रेस के अहम अभियान में हिस्सा लेने कश्मीर गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सांसद बैज को जो भी जिम्मेदारी देते है, उसे पूरा करते हुए वे पार्टी की राष्ट्रव्यापी यात्रा के पथ पर अग्रसर हैं।सांसद दीपक बैज बस्तर की वादियों से निकलकर कश्मीर की वादियों में कांग्रेस के विचारों का झंडा फहराने गए हैं तो यह उनकी फितरत है कि जहां कहीं भी कांग्रेस को सौम्यता के साथ आक्रामक राजनीति के संगम दीपक की जरूरत होती है, वे बिना समय गंवाए मोर्चे पर खड़े दिखाई देते हैं। बात चाहे दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन की हो, संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन की हो, संसद के भीतर बहस की हो, नागरिक सुविधाओं के लिए, संघर्ष की हो अथवा केंद्र सरकार से बस्तर छत्तीसगढ़ के विकास की मांग हो, हर जगह दीपक की रोशनी दिखाई देती है। दीपक बैज एक व्यस्तता के बाद दूसरे अभियान की व्यस्तता के बीच कोई विश्राम नहीं करते। उन्हें पार्टी काम के बिना आराम नहीं मिलता।हाल की बातों पर निगाह डालें तो अपने संसदीय क्षेत्र में सतत सक्रियता के बीच वे चुनावी मोर्चे पर अपने संसदीय क्षेत्र के बाहर और प्रदेश के बाहर कांग्रेस की ओर से कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहे हैं। इसके साथ ही लोकसभा में अपने दायित्वों का शानदार निर्वहन के समानांतर लोक जीवन में भागीदारी और पार्टी के अभियान में कदमताल साबित कर रही है कि बस्तर का लाल कश्मीर तक कमाल करने का माद्दा रखता है।