सुरक्षा बल के जवानों को डेंगू और मलेरिया से बचाने मुहिम

0
20
  • स्वास्थ्य मिशन ने बटालियन में लगाया स्वास्थ्य जांच उपचार शिविर

जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जगदलपुर द्वारा 5वीं बटालियन कंगोली मे बुधवार सुबह 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 76 पुरुषों व 30 महिलाओं समेत कुल 106 लोगों की जांच की गई। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक संजीव दुबे ने बताया कि यह शिविर विशेष तौर पर पुलिस के जवानों और उनके परिवारों को डेंगू से बचाने, जांच एवं रोकथाम के लिए आयोजितकिया गया था।

इस शिविर में डेंगू, मलेरिया, के साथ- साथ अन्य बीमारियों से बचाव के उपाय के बारे में जवानों को जानकारी दी गई तथा डेंगू व मलेरिया की जांच की गई। शिविर में 106 लोगों 76 पुरुष 30 महिलाओं ने लाभ लिया। इनमें से 55 लोगों की मलेरिया और डेंगू की जांच की गई सभी नकारात्मक पाए गए। 95 लोगों का बीपी और शुगर की जांच की गई। 33 लोगों का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। 10 लोग समान्य सर्दी खांसी से पीड़ित पाए गए। सभी का लक्षणों के आधार पर उपचार किया गया। शिविर के आयोजन में पुलिस प्रशासन के अलावा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की एमएमयू का विशेष सहयोग रहा। शिविर में डॉ. वीरेंद्र ठाकुर, नोडल आईडीएसपी जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रीना, राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल सलाहकार बसंत कुमार पांडा, डॉ. विराट तिवारी, चिकित्सा अधिकारी नरेश मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव, पूजा विश्वास, अनुषा सिंह, तामेश्वरी मरावी, अमित पटेल,पीलाराम के अलावा अन्य कर्मचारियों ने योगदान दिया।