- पांच माह पहले जिलाबदर किया गया था संतोष को
जगदलपुर पांच माह पहले जिस बदमाश को कलेक्टर ने जिलाबदर किया था, वह शहर में ऐश करता रहा। शासन के आदेश की अवहेलना करने वाले इस बदमाश को पुलिस ने जेल का रास्ता दिखा दिया है
मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान संहिता और छत्तीसगढ़ राज्य जन सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी का नाम संतोष उर्फ टिरली पिता रतन दाहिया है। वह संतोषी वार्ड जगदलपुर का निवासी है। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत में शहर के निगरानीशुदा गुंडे बदमाशों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान शासन के आदेश की अवहेलना करने वाले संतोष को पकड़ा गया। ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर के संतोषी वार्ड के रहने वाले संतोष उर्फ टिरली को कलेक्टर द्वारा 10 अगस्त 2023 को एक साल के लिए जिलाबदर करने का आदेश जारी किया गयाथा। संतोष इस आदेश की अवहेलना करते हुए जगदलपुर के संतोषी वार्ड में अपने साथियों के साथ जुआ खेलने में मशगूल था। जुए के अड्डे से उसे गिरफ्तार किया गया।भादंवि व छग जन सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में डीएसपी विशाल गर्ग, निरीक्षक कविता धुर्वे, उप निरीक्षक अरुण मरकाम, एएसआई छुबि ठाकुर, प्रधान आरक्षक पवन श्रीवास्तव, आरक्षक प्रकाश नायक व राकेश मंडावी का योगदान रहा।