बस्तर साँसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम ने आज”मुख्यमंत्री सुगम सड़क”योजना के तहत नवीन हाई स्कूल भवन कलेपाल में पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 600 मीटर लागत 39.00 लाख रुपये का भूमिपूजन किया।
बस्तर सांसद दीपक बैज ने भूमिपूजन के दौरान अपने उद्बोधन में कहा..यातायात के लिए पक्की सड़क का होना सबसे जरूरी है इससे विकास और खुशहाली आती है,सांसद ने कहा मुख्यमंत्री सुगम सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंर्तगत प्रदेश के सभी शासकीय भवनों एवँ सार्वजनिक स्थलों को मुख्य मार्ग से पक्की सड़कों तक जोड़ने का काम हमारी सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है।साथ ही इसकी जिम्मेदारी सभी जनप्रतिनिधि कि है।
इस कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज,विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, जिलाध्यक्ष बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी बलराम मौर्य,जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य, जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर,प्रदेश महासचिव रुक्मणी कर्मा,ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग,जनपद सदस्य तुलसी राम मौर्य,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, सरपंच सुगंधि बघेल,पटेल,राजेन्द्र बघेल,सुंदर सोढ़ी, रामधर,नरसिंह सोनकर,बंगो ग्रामीण एवँ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।