संजीव सिंह को भाजयुमो के अध्यक्ष बनाये जाने पर निर्मला सेक्टर दुर्गा उत्सव समिति ने दी बधाई

0
681

दल्ली राजहरा – भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के पद पर संजीव सिंह के बनाये जाने पर निर्मला सेक्टर दुर्गा उत्सव समिति निर्मला सेक्टर वार्ड क्र 23 द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है समिति की और से प्रदेश एवं जिला के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ नेताओं का दिल से धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया है संजीव सिंह को बधाई देने वालो पर समिति के संरक्षक संतोष शर्मा (चिंटू ) अध्यक्ष पी. सुनील कुमार सचिव तोरण लाल साहू महिला समिति के अध्यक्ष कविता तिगोटे सचिव अंजू साहू कोषाध्यक्ष संतराम उइके जोई बिसई, एल गोटी, सी घनराज, प्रशांत सोनी, राहुल राज, मनीष सिंह, ओ. पी सिंह, जोहर लटिया, सोनू विभार, मुन्ना हरपाल, आज़ाद, कौशल दिवाकर, नील श्रीवास्तव, मनीष कुरेटी, राहुल सिंह, सौरभ यदु, ऍम अमन, दीपक हियाल, सीजन विश्वकर्मा, हरीश, नंदू, पियूष, संदीप कालू भाई, प्रकाश मसीह, राकेश यादव, राजेश राज एवं समिति के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने बधाई व हर्ष व्यक्त किया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png