दुर्ग : गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने और अय्याशी के इरादे से एक बिजनेसमैन की कार लुटने वाले आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | इस घटना को 04 लोगों ने अंजाम दिया था | गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपियों से कार ,मोबाईल एवं मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 2 जून को रात्रि करीब 12.45 की है पंचशीलनगर चरोदा भिलाई निवासी के.ए.एस.शंकर राव 42 वर्ष पिता स्व.के.ईश्वर राव ब्रेज़ा सीजी 07 बी.डब्ल्यू 6438 में दुर्ग से वापस आते समय चरोदा के पास कार को रोक कर किसी से बात कर रहा था तभी 04 अज्ञात व्यक्ति दो मोटर सायकल में आये और गाली गलौज करते हुए उसे कार से बाहर निकाल एक आरोपी कार की ड्राईविंग सीट पर बैठकर कार लेकर भाग गया तथा बाकी 03 आरोपियों ने प्रार्थी से मारपीट कर मोबाइल,पर्स छीनकर मोटरसायकल से रायपुर की तरफ भाग गए ।
घटना की सुचना प्रार्थी द्वारा थाने में दी गई लूटी गई वाहन का इस्तेमाल किसी बड़े अपराध को करने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा पांच टीमों को लगाया गया था । जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धुव्र , नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में भिलाई 03 थाना एवं पेट्रोलिंग टीम के द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया एवं टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन कर आरोपियों के पता तलाश किया गया एवं मुखबीर को सक्रिय कर आरोपियों को चिन्हित कर घेराबंदी कर पकड कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने लूट की घटना कबुल कर लिया है।
वाहन का इस्तेमाल आरोपियों द्वारा अय्यासी एवं गर्लफ्रें ड को प्रभावित करने के लिए किया गया था।
आरोपियों के कब्जे से लूट की कार सीजी 07 बी.डब्ल्यू 6438 कीमती 10 लाख, 01 नग विवो कंपनी का मोबाइल कीमती 8000, प्रार्थी का पर्स, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड, नगदी 1200 रु.एवं आरोपियों द्वारा घटना के प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल कीमती 80 हजार तथा 01 नग कटर नुमा चाकू दस लाख नब्बे हजार रूपये बरामद किया गया |