- पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जनवरी, शंकर देवालय प्रांगण भवन में होगा आयोजन
जगदलपुर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज जगदलपुर द्वारा आगामी 2 फरवरी रविवार को स्थानीय प्रतापगंज स्थित श्री शंकर देवालय के भवन में सामाजिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। बटुकों का उपनयन संस्कार कराने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जनवरी रखी गई है। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज श्री शंकर सेवा संघ अध्यक्ष आलोक अवस्थी ने बताया कि सामूहिक रूप से बटुकों के उपनयन संस्कार का आयोजन कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सभी सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है। आचार्य पं. राम रजनीश वाजपेयी की उपस्थिति में सामाजिक उपनयन संस्कार पूर्ण होगा। बटुकों के उपनयन संस्कार पंजीयन हेतु सहयोग राशि ग्यारह सौ रुपये निर्धारित की गई है। पंजीयन के लिए संतोष शुक्ला से उनके मो. नं. 9424284225 पर व मनीष शुक्ला से उनके मो. नं. 9826810864 पर इच्छुक अभिभावक संपर्क कर सकते हैं।