दल्लीराजहरा BSP के CGM कांफ्रेस हाल में नगर विकास व रोजगार मुआवजा राशि के सम्बंध में बैठक हुआ

0
1173

दल्लीराजहरा – आज BSP के CGM कांफ्रेस हाल में हमारे नगर विकास, रोजगार मुआवजा राशि के सम्बंध में 12 बजे बैठक हुआ जिसमे SDM सर तहसीलदार मेडम CSP सर CGM, व BSP के अधिकारियों नगर पालिका से CMO व राजस्व प्रभारी  के बीच बैठक हुआ निसमे हमारे नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर जी ,वार्ड नम्बर 12 पार्षद यंगेश देवांगन व पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल उपस्थित थे बैठक में नगर विकास के विभीन्न मुद्दों पर बात हुआ जिसमें BSP के हॉस्पिटल में जैसे BSP के वर्करो का इलाज मुफ्त में होता है उसी तरह से दल्ली राजहरा नगर के सभी नागरिकों का इलाज भी मुफ्त में BSP के हॉस्पिटल में होगा , चार प्रमुख चौक में CCTV कैमरा व ट्राफिक सिंग्नल की व्यवस्था BSP के द्वारा किया जाएगा जिसमे पुलिस विभाग द्वारा हर चौक में एक ट्राफिक  सिपाही की मौजूदगी रहेगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

बाईपास सड़क के लिए 10 करोड़ 50 लाख का राशि स्वीकृत हो चुका है बाकी का कार्य बहुत तेजी से कराने पर सहमति हुआ |

मुख्य मार्ग डड़सेना पुलिया से राजहरा बंकर जाने वाली BSP के कच्ची मार्ग को डामरीकरण पक्का सड़क बनाने का कार्य जनवरी माह 2020 से हई चालू किये जाने पर BSP के CGM के द्वारा सहमति हुआ |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

रावघाट रेलवे लाइन से प्रभावित 36  दुकानदारो की मांग पर सहमति नही बन पाई उसी तरह दल्ली राजहरा नगर के बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग पर भी सहमति नही बन पाई मात्र 14 लोगो को ही BSP के नाला सफाई के ठेका कार्य मे व 14 लोगो को नगर पालिका में रोजगार दिलाने की बात हुई जिससे संतोष देवांगन उपाध्यक्ष नगर पालिका के द्वारा विरोध किया गया उनके द्वारा कहा गया कि दल्ली राजहरा नगर में हजारों लोग बेरोजगार है उन सब को रोजगार चाहिए जैसे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार गरेंटी योजना के द्वारा रोजगार दिया जा रहा है उसी प्रकार दल्ली राजहरा नगर के बेरोजगार सभी लोगो को रोजगार दिलाया जाए BSP के CGM ने सहमति नही दिया जिससे नराज होकर संतोष देवांगन व उनके सभी साथी बैठक का बाहिष्कार कर कांफ्रेंस हाल से बाहर चले गए व बाहर जाने के बाद आधा घण्टे तक माइंस आफिस गेट को जाम कर अपने सैकड़ो समर्थको के साथ जमकर BSP के खिलाफ नाराबाजी

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

किया व तुरन्त ही वार्ड नम्बर 10 व 19 के बीच रेलवे अंदर ब्रिज ( गाडर पुल) के ऊपर चढ़कर रेल ट्रैक पर बैठ गए 2 बजे से लेकर 5,30 बजे तक रेल ट्रैक पर बैठे थे उस दरमियान BSP के ओर से वे रेलवे के ओर से कोई भी रेल गाड़ी (मालगाड़ी)आयरन ओर भर का नही आया BSP के क्रेसिंग प्लांट पर ही लोड बैगन खडा रहा समय 5,40 को SDM सर के साथ साथ तहसीलदार, CSP सर TI सर आये व रेलवे ट्रेक पर बैठे हम सभी लोगो से बात हुआ कि कलेक्टर सर से मिल कर अपना बात रखे इस तरह का रेल ट्रैक में बैठना गलत है अगर मालगाड़ी आ गई होती व आप लोग उसे रोक दिए होते तो आप सभी के ऊपर कार्यवाही करने पड़ता इस लिए कल कलेक्टर सर से मिलकर अपना बात रखे कलेक्टर सर आदेश करे तो कुछ और रोजगार दिलाने सम्भव हो सकता है SDM सर के इस बात को मानते हुए  सभी ने रेल ट्रैक पर से   नीचे सड़क पर आ गए व संतोष देवांगन के द्वारा सभी से कहा गया कि कल

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

कलेक्टर सर से मिलने जाना है मिल कर बात करेंगे हमारा मांग पूरा हुआ तो ठीक नही तो दिनांक 09/01/2021 को मेरे द्वारा विरनरायन सिंग चौक में फिर से आमरण अनशन किया जाने की घोषणा किया गया अब देखना ये है कि दल्ली राजहरा नगर जो पूर्व में लगभग 10 मजदूरों को रोजगार दिलाने वाला नगर दल्ली राजहरा आज वर्तमान के समय मे मात्र एक हजार लोगों को रोजगार दिला पाता है कि नही संतोष देवांगन ने आगे कहा कि पूर्व में BSP के खदानों में चलने वाली गाड़ियों में परिचालक का होना अनिवार्य होता था लेकिन जब से BSP खुद का टिप्पर खरीद कर खदानों के परिवहन कार्य किया गया तब से परिचालक की वयवस्था बन्द कर दिया जिससे लगभग 400 लोग बेरोजगार हो गए उसी तरह से पहले टिप्पर से परिवहन कार्य खदान से बंकर तक किया जाता था जिसमे 10 टन तक माल भरा जाता था लेकिन अब हाइवा वाहन का उपयोग किया जा रहा है जिसे 15 टन भर कर एक वाहन में परिवहन कार्य किया जा रहा है जिससे 50 प्रतिशत अधिक कार्य लिया जा रहा है जिससे भी लोगों का रोजगार छीना जा रहा है।

चाहे जो भी हो दल्ली राजहरा नगर के बेरोजगार लोगो को रोजगार दिलाने हेतु संघर्स जारी रहेगा चाहे जिस स्तर से आंदोलन करना पड़े करते रहेंगे जब तक मांग पूरा न हो तब तक मांग करते रहेंगे।