दल्लीराजहरा – आज BSP के CGM कांफ्रेस हाल में हमारे नगर विकास, रोजगार मुआवजा राशि के सम्बंध में 12 बजे बैठक हुआ जिसमे SDM सर तहसीलदार मेडम CSP सर CGM, व BSP के अधिकारियों नगर पालिका से CMO व राजस्व प्रभारी के बीच बैठक हुआ निसमे हमारे नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर जी ,वार्ड नम्बर 12 पार्षद यंगेश देवांगन व पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल उपस्थित थे बैठक में नगर विकास के विभीन्न मुद्दों पर बात हुआ जिसमें BSP के हॉस्पिटल में जैसे BSP के वर्करो का इलाज मुफ्त में होता है उसी तरह से दल्ली राजहरा नगर के सभी नागरिकों का इलाज भी मुफ्त में BSP के हॉस्पिटल में होगा , चार प्रमुख चौक में CCTV कैमरा व ट्राफिक सिंग्नल की व्यवस्था BSP के द्वारा किया जाएगा जिसमे पुलिस विभाग द्वारा हर चौक में एक ट्राफिक सिपाही की मौजूदगी रहेगी |
बाईपास सड़क के लिए 10 करोड़ 50 लाख का राशि स्वीकृत हो चुका है बाकी का कार्य बहुत तेजी से कराने पर सहमति हुआ |
मुख्य मार्ग डड़सेना पुलिया से राजहरा बंकर जाने वाली BSP के कच्ची मार्ग को डामरीकरण पक्का सड़क बनाने का कार्य जनवरी माह 2020 से हई चालू किये जाने पर BSP के CGM के द्वारा सहमति हुआ |
रावघाट रेलवे लाइन से प्रभावित 36 दुकानदारो की मांग पर सहमति नही बन पाई उसी तरह दल्ली राजहरा नगर के बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग पर भी सहमति नही बन पाई मात्र 14 लोगो को ही BSP के नाला सफाई के ठेका कार्य मे व 14 लोगो को नगर पालिका में रोजगार दिलाने की बात हुई जिससे संतोष देवांगन उपाध्यक्ष नगर पालिका के द्वारा विरोध किया गया उनके द्वारा कहा गया कि दल्ली राजहरा नगर में हजारों लोग बेरोजगार है उन सब को रोजगार चाहिए जैसे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार गरेंटी योजना के द्वारा रोजगार दिया जा रहा है उसी प्रकार दल्ली राजहरा नगर के बेरोजगार सभी लोगो को रोजगार दिलाया जाए BSP के CGM ने सहमति नही दिया जिससे नराज होकर संतोष देवांगन व उनके सभी साथी बैठक का बाहिष्कार कर कांफ्रेंस हाल से बाहर चले गए व बाहर जाने के बाद आधा घण्टे तक माइंस आफिस गेट को जाम कर अपने सैकड़ो समर्थको के साथ जमकर BSP के खिलाफ नाराबाजी
किया व तुरन्त ही वार्ड नम्बर 10 व 19 के बीच रेलवे अंदर ब्रिज ( गाडर पुल) के ऊपर चढ़कर रेल ट्रैक पर बैठ गए 2 बजे से लेकर 5,30 बजे तक रेल ट्रैक पर बैठे थे उस दरमियान BSP के ओर से वे रेलवे के ओर से कोई भी रेल गाड़ी (मालगाड़ी)आयरन ओर भर का नही आया BSP के क्रेसिंग प्लांट पर ही लोड बैगन खडा रहा समय 5,40 को SDM सर के साथ साथ तहसीलदार, CSP सर TI सर आये व रेलवे ट्रेक पर बैठे हम सभी लोगो से बात हुआ कि कलेक्टर सर से मिल कर अपना बात रखे इस तरह का रेल ट्रैक में बैठना गलत है अगर मालगाड़ी आ गई होती व आप लोग उसे रोक दिए होते तो आप सभी के ऊपर कार्यवाही करने पड़ता इस लिए कल कलेक्टर सर से मिलकर अपना बात रखे कलेक्टर सर आदेश करे तो कुछ और रोजगार दिलाने सम्भव हो सकता है SDM सर के इस बात को मानते हुए सभी ने रेल ट्रैक पर से नीचे सड़क पर आ गए व संतोष देवांगन के द्वारा सभी से कहा गया कि कल
कलेक्टर सर से मिलने जाना है मिल कर बात करेंगे हमारा मांग पूरा हुआ तो ठीक नही तो दिनांक 09/01/2021 को मेरे द्वारा विरनरायन सिंग चौक में फिर से आमरण अनशन किया जाने की घोषणा किया गया अब देखना ये है कि दल्ली राजहरा नगर जो पूर्व में लगभग 10 मजदूरों को रोजगार दिलाने वाला नगर दल्ली राजहरा आज वर्तमान के समय मे मात्र एक हजार लोगों को रोजगार दिला पाता है कि नही संतोष देवांगन ने आगे कहा कि पूर्व में BSP के खदानों में चलने वाली गाड़ियों में परिचालक का होना अनिवार्य होता था लेकिन जब से BSP खुद का टिप्पर खरीद कर खदानों के परिवहन कार्य किया गया तब से परिचालक की वयवस्था बन्द कर दिया जिससे लगभग 400 लोग बेरोजगार हो गए उसी तरह से पहले टिप्पर से परिवहन कार्य खदान से बंकर तक किया जाता था जिसमे 10 टन तक माल भरा जाता था लेकिन अब हाइवा वाहन का उपयोग किया जा रहा है जिसे 15 टन भर कर एक वाहन में परिवहन कार्य किया जा रहा है जिससे 50 प्रतिशत अधिक कार्य लिया जा रहा है जिससे भी लोगों का रोजगार छीना जा रहा है।
चाहे जो भी हो दल्ली राजहरा नगर के बेरोजगार लोगो को रोजगार दिलाने हेतु संघर्स जारी रहेगा चाहे जिस स्तर से आंदोलन करना पड़े करते रहेंगे जब तक मांग पूरा न हो तब तक मांग करते रहेंगे।