- मार्निंग वॉक पर निकले पुलिस अधीक्षक को लोगों ने दी जानकारी
- पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही भाग निकला सनकी पुलिस जवान
जगदलपुर नगर के सिरहासार क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा घंटों मचाए गए उत्पात और आतंक से लोग थर्रा उठे। नशे में धुत्त इस पुलिस जवान ने ने अनेक दोपहिया और चारपहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। एक ऑटो को पलट दिया। इस दौरान मार्निंग वॉक पर निकले पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा को कुछ नागरिकों ने पुलिस सिपाही के उत्पात की जानकारी दी। श्री मीणा ने फोन कर मौके पर पुलिस बल बुलवा लिया, लेकिन पुलिस बल के पहुंचने से पहले ही उन्मादी पुलिस जवान भाग निकला।प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार जिला न्यायालय में तैनात पुलिस जवान परवेज नशे में चूर होकर घरों के सामने सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसने करीब दस कारों के शीशे तोड़ डाले और पत्थर मारकर कारों की बॉडी को डेंट कर दिया। इसके अलावा परवेज ने छह से अधिक मोटर साईकिलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया और एक ऑटो को पलट दिया। उसके रौद्र रूप को देख राह चलते लोग भयाक्रांत हो उठे। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक राजकुमार झा, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे, थानू यादव, कुमार दीपक व अजय जैन ने जवान की करतूत की जानकारी मार्निंग वॉक पर निकले पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा को दी। श्री मीणा की पहल के बाद पुलिस की टीम सिरहासार चौक पहुंची। परवेज पुलिस टीम के आने से पहले ही फरार हो गया। पुलिसकर्मी परवेज पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। उसकी ऐसी हरकतों की वजह से वह एक बार निलंबित भी हो चुका है। इसके बाद भी वह सुधर नहीं रहा है। इस पर सिरहासार क्षेत्र में नशाखोरी को बढ़ावा देने और नशे के सौदागरों के साथ उसकी मिलीभगत की बात भी सामने आई है।